दानोघाट और सोलन की टीम विजयी:अर्की के राहू में क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू, 50 टीमें ले रहीं भाग

अर्की6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ करतीं पंचायत प्रधान सुनीता गर्ग। - Dainik Bhaskar
क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ करतीं पंचायत प्रधान सुनीता गर्ग।

हिमाचल के सोलन स्थित अर्की की पंचायत रोहांज-जलाना के अंतर्गत भगत सिंह खेल मैदान राहू में भीम मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया। पंचायत प्रधान सुनीता गर्ग ने प्रतियोगिता में बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। उन्होंने इस दौरान रिबन काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

प्रतियोगिता नेहरू युवक मंडल राहू द्वारा आयोजित कराई जा रही है। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में आयोजकों और खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं प्रदान की। उन्होंने कहा कि इस खेल मैदान को पंचायत द्वारा बनाया गया है और भविष्य में भी पंचायत के माध्यम से इस खेल मैदान को और बेहतर बनाने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने आयोजकों को अपनी ऐच्छिक निधि से 2100 रुपए देने की घोषणा की।

विजेता टीम को मिलेगा 11 हजार का नगद पुरस्कार
आयोजक समिति के सदस्य अजय सिंह कौशल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में लगभग 50 टीमें भाग ले रही हैं। उन्होंने कहा कि युवक मंडल "नशा नहीं खेल चुनो' की थीम पर इस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। फाइनल मुकाबले में विजेता टीम को 11000 रुपए और ट्रॉफी और उपविजेता टीम को 6100 रुपए और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।

इन टीमों के बीच हुआ मुकाबला
पहला मुकाबला अर्की और दानोघाट के मध्य खेला गया। जिसमें दानोघाट की टीम विजयी रही। प्रतियोगिता का दूसरा मैच जावड़ा और सोलन के मध्य खेला गया, जिसमें सोलन की टीम ने विजय हासिल की। इस दौरान पंचायत उप प्रधान जोगिंद्र सिंह कौशल, आयोजक दीपक कौशल, मोंटू, तिलकराज शर्मा, लेखराज पॉल, खेमराज वर्मा, कमल किशोर शर्मा, रतिराम वर्मा, मेहरचंद कौशल आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...