दाड़लाघाट के गांव में कल नहीं आएगी बिजली:विद्युत लाइन के रख-रखाव का होगा कार्य, विभाग ने लोगों से मांगा सहयोग

अर्की6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो। - Dainik Bhaskar
प्रतीकात्मक फोटो।

हिमाचल के सोलन स्थित अर्की में विद्युत उपमंडल दाड़लाघाट के अंतर्गत अनुभाग नवगांव के गांव नवगांव, गोधन, गजरेड़ी, चांबा, असलू, बडाल, चाखड, बुघार, सुहनी, चमरोल, फ्लोडन, नेहर, पवाब, पारनू, घाट पारनू में 22 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

यह जानकारी देते हुए सहायक अभियंता दाड़लाघाट ई.सचिन आर्य ने बताया कि बिजली के आवश्यक रख-रखाव के लिए प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने सभी संबंधित लोगों से असुविधा के लिए सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि अगर किसी कारणवश मौसम खराब रहता है तो अगली सूचना के बारे में सूचित कर दिया जाएगा।