हिमाचल के सोलन स्थित अर्की में विद्युत उपमंडल दाड़लाघाट के अंतर्गत अनुभाग नवगांव के गांव नवगांव, गोधन, गजरेड़ी, चांबा, असलू, बडाल, चाखड, बुघार, सुहनी, चमरोल, फ्लोडन, नेहर, पवाब, पारनू, घाट पारनू में 22 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
यह जानकारी देते हुए सहायक अभियंता दाड़लाघाट ई.सचिन आर्य ने बताया कि बिजली के आवश्यक रख-रखाव के लिए प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने सभी संबंधित लोगों से असुविधा के लिए सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि अगर किसी कारणवश मौसम खराब रहता है तो अगली सूचना के बारे में सूचित कर दिया जाएगा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.