हिमाचल के सोलन स्थित अर्की में सांप्रदायिक सद्भावना सप्ताह के अंतर्गत शहीद कैप्टन विजयंत थापर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 19 से 25 नवंबर तक विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन NSS व NCC यूनिट द्वारा किया जा रहा है। प्रधानाचार्य राजकुमार गौतम ने बताया कि इस सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है।
जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता व निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन प्रमुखता से किया गया। इसी दौरान आज NSS, NCC यूनिट व सभी स्कूल की छात्राओं ने एक सांप्रदायिक सद्भावना रैली स्कूल मैदान से लेकर नए बस अड्डे, पुराने बस अड्डे, मांजू रोड व बाजार होते हुए स्कूल तक निकाली। इस दौरान छात्राओं ने सभी धर्मों की एक पुकार एकता को करो साकार के नारे लगाए व एकता का संदेश दिया।
इसके साथ ही लोगों से दान भी एकत्रित किया। उन्होंने बताया कि दान का जितना भी पैसा एकत्रित होगा, उसे राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान नई दिल्ली को भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी छात्राओं ने इसमें बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस रैली में स्कूल का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.