हिमाचल के सोलन स्थित अर्की में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में उपमंडल स्तर का कार्यक्रम अर्की के सामुदायिक भवन में धूमधाम से मनाया गया। जिसमें बतौर मुख्यअतिथि उपमंडल अधिकारी नागरिक केशव राम ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता बाल विकास अधिकारी इंदु शर्मा ने की।
आयोजकों द्वारा मुख्यअतिथि व अन्य अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर हुई। इस मौके पर उपमंडल के 12 वृतों के आंगनबाडी केंद्रों से आई आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें एकल व समूह गान, पहाड़ी गिद्दा, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ से संबंधित नाटिका, कुर्सी दौड़ सहित अन्य शामिल हैं।
महिलाओं का सम्मान करने का आह्वान
महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी इंदु शर्मा ने अपने संबोधन में इस दिवस के बारे में विस्तार से बताया। महिलाओं व बेटियों का सम्मान करने का आह्वान किया। इस मौके पर तहसील कल्याण अधिकारी गौतम शर्मा ने पेंशन की विभिन्न स्कीमों के बारे में बताया।
आज के युग में महिलाएं हर क्षेत्र में आगे
मुख्यअतिथि ने अपने संबोधन में महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी। महिला सशक्तिकरण पर बल देते हुए समाज में महिलाओं व बेटियों के प्रति कुरीतियों को खत्म करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज के युग में महिलाएं हर क्षेत्र में आगे हैं। इस अवसर पर नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष हेमेंद्र गुप्ता, सचिव नगर पंचायत अर्की अजय गर्ग, एसडीएमओ आयुर्वेदा डॉ. निशा आदि मौजूद रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.