कुनिहार में स्काउट एवं गाइड शिविर संपन्न:7 दिनों तक दिया गया प्रशिक्षण, NSS बैंड ने मुख्यअतिथि का किया स्वागत

कुनिहार4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
कुनिहार में स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में उपस्थित अतिथि। - Dainik Bhaskar
कुनिहार में स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में उपस्थित अतिथि।

हिमाचल के सोलन स्थित BL सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में चल रहे जिला स्तरीय बेसिक स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें डॉ. जगदीश नेगी उच्च उप शिक्षा निदेशक सोलन ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। मुख्यअतिथि का NSS बैंड की टुकड़ी ने भव्य स्वागत किया।

जानकारी देते हुए शिविर प्रभारी ने बताया कि दिन की शुरुआत व्यायाम के साथ हुई। जिसमे सभी स्काउट मास्टर एंड गाइड्स कप्तानों ने BP सिक्स क्रियाएं कीं। जिसके बाद सभी प्रशिक्षुओं ने स्काउटिंग टीम के साथ शिव गुफा का भ्रमण किया। मंच का संचालन करते हुए DOC कल्पना सिंह ने मुख्यअतिथि और उनके साथ आए विशिष्ट अतिथि महेंदर राठौर, सुधीर का स्वागत किया।

गाइड कप्तानों ने पेश किया स्वागत गीत
उसके बाद SOC मीना भट्टी ने बताया कि शिविर में जिला के 70 विद्यालयों के स्काउट मास्टर एंड गाइड कप्तान ने शिविर में भाग लिया। उसके बाद गाइड कप्तानों ने स्वागत गीत, एकल गान और स्काउट मास्टर्स ने समूह गान, एकल गान पेश किया।

LOC ध्यान चंद धीमान एडल्ट रिसोर्स कमिश्नर स्काउट जिला सोलन व मीना भट्टी SOC हिमाचल प्रदेश, कमल व्यास जिला कमिश्नर स्काउट सोलन ने मुख्यअतिथि को स्कार्फ, मफलर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। विद्यालय अध्यक्ष, प्रधानाचार्य व मुख्य अध्यापिका ने भी मुख्यअतिथि को शॉल टोपी, स्मृति चिह्न और विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिह्न से सम्मानित किया।

ध्यान चंद धीमान ने पढ़ी रिपोर्ट
विद्यालय अध्यक्ष ने जिला सोलन की स्काउटिंग टीम को भी स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। LOC ध्यान चंद धीमान ने मुख्यअतिथि के समक्ष सात दिवसीय शिविर की रिपोर्ट को पढ़ा। मुख्यअतिथि ने अपने संबोधन में जिला सोलन से आए सभी प्रशिक्षुओं को स्कॉउट मास्टर व गाइड कप्तान बनने पर बधाई दी।