नालागढ़ में कैश और सिलेंडर चोरी:पुलिस स्टेशन से 100 मीटर दूर घर का ताला तोड़कर अंजाम दी गई वारदात

नालागढ़7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में नालागढ़ पुलिस स्टेशन से मात्र 100 मीटर दूर राज्य कर एवं आबकारी विभाग नालागढ़ की आवासीय कॉलोनी में चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, अज्ञात चोरों ने बुधवार दोपहर कमरे का ताला तोड़कर 10 से 12 हजार की नक़दी व एक सिलेंडर चुरा लिया। पुलिस को दिए ब्यान में वीरेंद्र सिंह ने बताया कि वह रोजाना की तरह ऑफिस गए थे तो पीछे से किसी व्यक्ति ने वारदात तो अंजाम दिया।

उन्होंने बताया कि जब वे शाम को ड्यूटी से घर लौटे तो सामान बिखरा हुआ था। DSP नालागढ़ मानवेंद्र सिंह ने बताया कि चोरी की शिकायत मिली थी, जिसके आधार पर जांच शुरू कर दी गई है।

खबरें और भी हैं...