बद्दी-नालागढ़ में डेंगू के 23 मरीज मिले:केसों की संख्या बढ़कर 979 हुई, विभाग बरत रहा लापरवाही, न टीमें गठित न रोकथाम के उपाय

नालागढ़7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में डेंगू का प्रकोप लगातार तेज़ी से बढ़ रहा है। बद्दी व नालागढ़ में 23 नए मामले डेंगू के सामने आए हैं।नालागढ़ में 7 व बद्दी में 16 डेंगू पॉजिटिव मिले। दोनों इलाकों में डेंगू के मामले 979 के पार हो चुके हैं।

वहीं स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से लापरवाही बरत रहा है। डेंगू को रोकने के लिए न तो टीमें गठित की गई हैं और न ही फील्ड में काम करके डेंगू को रोकने के लिए मशक़्क़त की जा रही है। इस लापरवाही का खामियाजा लोगों को भुगतान पड़ रहा है।

नालागढ़ अस्पताल में इन दिनों सबसे ज्यादा मरीज़ बुखार के पहुंच रहे हैं, जिनमें से अधिकतर लोग डेंगू से ग्रस्त पाए जा रहे हैं। BMO नालागढ़ डॉ. मुक्ता रस्तोगी ने बताया कि डेंगू की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी है। डेंगू की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक होना पड़ेगा और आस पास सफ़ाई का ध्यान रखना जरूरी है।

खबरें और भी हैं...