सोलन में डेंगू का प्रकोप:2 एरिया के 1040 लोग चपेट में आए, 11 नए मरीजों में हुई पुष्टि

नालागढ़4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हिमाचल के सोलन स्थित नालागढ़ व बद्दी में डेंगू के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बद्दी व नालागढ़ में 11 नए मामले डेंगू के दर्ज किए गए। अब तक कुल 1040 लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। जिसमें बद्दी के 391 व नालागढ़ के 649 लोग शामिल हैं। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि अब जो डेंगू के मामले आ रहे हैं, उसमें लोग जल्द स्वस्थ हो रहे हैं और प्लेटलेट्स काउंट भी ज्यादा कम नहीं हो रही हैं।

BMO नालागढ़ डॉ. मुक्ता रस्तोगी ने बताया कि डेंगू की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी है। उन्होंने बताया कि डेंगू की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक होना पड़ेगा। आसपास सफाई का ध्यान रखना जरूरी है।

रोकथाम के लिए विभाग लापरवाह
डेंगू के मामलों को रोकने के लिए विभाग पूरी तरह से लापरवाह नजर आ रहा है। एरिया में फॉगिंग व दवा के छिड़काव का कोई प्रबंध नहीं किया गया है। जिसके कारण डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

सामान्य रूप से देखे जाने वाले डेंगू के लक्षण
- मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द
- शरीर पर पड़ने वाले लाल निशान जो थोड़े समय बाद ठीक होने के बाद पुनः वापस भी आ जाते हैं
- तेज बुखार
- बहुत तेज सिर दर्द
- आंखों के पीछे दर्द
- उल्टी आना और चक्कर महसूस होना