नालागढ़ अस्पताल में डायलिसिस सेंटर शुरू:1 दिन में 6 मरीज करा सकते इलाज, MRI की सुविधा भी जल्द मिलने लगेगी

नालागढ़6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में नालागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डायलिसिस सुविधा शुरू हो चुकी है। इस केंद्र में फिलहाल 3 मशीनें लगाई गई हैं, जिसमें एक मशीन पर एक दिन में 2 लोगों का ही डायलिसिस होगा।

यहां एक दिन में 6 लोगों को डायलिसिस की सुविधा मिल सकेगी। BBN क्षेत्र में गुर्दे के रोग से पीड़ित लोगों को चंडीगढ़ जाना पड़ता था। काफी समय से नालागढ़ में इस केंद्र की मांग थी। इसके परिचालन के लिए देहरादून की हंस फाउंडेशन से करार किया गया है।

SDM नालागढ़ महेंद्र पाल ने बताया कि शहर में डायलिसिस सेंटर की डिमांड के चलते इसका निर्माण करवाया गया है। यहां लोगों को सरकारी रेट पर डायलिसिस की सुविधा मिल रही है। आने वाले समय में MRI की सुविधा उपलब्ध करवाने पर विचार किया जा रहा है।

BMO डॉ. मुक्ता रस्तोगी ने बताया कि रेडक्रॉस के तहत काफी लोगों से डायलिसिस की सहायता के लिए आवेदन मिलते थे। इस बारे में विचार किया गया कि नालागढ़ में ही डायलिसिस सेंटर बनाया जाना चाहिए। एक हफ्ते में 2 बार चंडीगढ़ जाना रोगियों के लिए कष्टदायक और खर्चीला था।