नालागढ़ में BJP के बैनरों पर मुर्दाबाद के नारे:टिकट कटने के बाद KL ठाकुर के समर्थकों में रोष; क्रॉस के निशान लगाकर दिखाया गुस्सा

नालागढ़7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के बैनरों पर क्रॉस के निशान लगाकर मुर्दाबाद के नारे लिखे गए हैं। भाजपा से बागी होकर निर्दलीय नामांकन भरने वाले केएल ठाकुर के समर्थकों ने यह नारे लिखे हैं। भाजपा से केएल ठाकुर का टिकट कटने के बाद उनके समर्थकों में काफी रोष है।

केएल लगातार इलाके में अपनी दावेदारी मज़बूत करने में जुटे हुए हैं। वहीं उनके समर्थक भाजपा के बैनरों और नेताओं के पोस्टरों पर ग़ुस्सा उतारते नज़र आ रहे है। इलाके में जगह-जगह लगे भाजपा के पोस्टरों पर केएल के समर्थकों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा व हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की तस्वीरों पर क्रॉस के निशान लगाकर विरोध नारे लिखे गए।

2012 विधानसभा चुनाव भाजपा से जीते थे केएल

बता दें कि केएल ठाकुर वर्ष 2012 में भारतीय जनता पार्टी से टिकट लेकर चुनाव लड़े और भारी मतों से जीत हासिल की थी। इसके बाद वर्ष 2017 में फिर भाजपा से टिकट लेकर चुनावी में उतरे, लेकिन उस समय कांग्रेस प्रत्याशी लखविन्द्र राणा से हारे। इस बार चुनाव से पहले लखविन्द्र राणा भाजपा में शामिल हुए और पार्टी से टिकट लेकर मैदान में उतरे हैं, लेकिन टिकट न मिलने से नाराज़ केएल ठाकुर बग़ावत करके आज़ाद चुनाव लड़ रहे हैं।

भाजपा की चिंता बढ़ा सकते हैं ठाकुर

नालागढ़ विधानसभा से आज़ाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने जा रहे केएल ठाकुर भाजपा की चिंता बढ़ाते हुए नज़र आ रहे हैं। ठाकुर पर केंद्र और प्रदेश के नेताओं द्वारा नामांकन वापस लेने का काफ़ी दबाव बनाया गया और सत्ता में आने के बाद कई लुभावने पदों की ऑफ़र तक दी गई, लेकिन केएल ठाकुर अपने फ़ैसले पर अड़े रहे।

जनता में केएल के प्रति उत्साह

टिकट कटने के बाद आज़ाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने जा रहे केएल ठाकुर के प्रति लोगों में ख़ासा उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रचार प्रसार के दौरान केएल ठाकुर को लोगों का भारी समर्थन भाजपा के लिए चिंता बनता जा रहा है।

खबरें और भी हैं...