बिना अनुमति चुनाव कार्यालय खोलने वालों को नोटिस:नालागढ़ SDM ने मांगा जवाब, बड़ी-बड़ी पार्टियों समेत कई आजाद उम्मीदवार शामिल

नालागढ़7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो। - Dainik Bhaskar
प्रतीकात्मक फोटो।

हिमाचल में सोलन के नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव निष्पक्ष करवाने के लिए अधिकारी गंभीर नजर आ रहे हैं। बुधवार को रिटर्निंग अधिकारी ने विधानसभा से उम्मीदवारों को बिना नोटिस चुनाव कार्यालय खोलने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। जिसमें बड़ी पार्टियां समेत कई अन्य उम्मीदवार शामिल है। इन्होंने बिना अनुमति के कार्यालय खोले हैं।

रिटर्निंग अधिकारी महेंद्र पाल ने उम्मीदवारों को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है। अगर किसी उम्मीदवार का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी अमल में लाई जा सकती है। गौरतलब रहे कि हिमाचल के विधानसभा चुनावों को निष्पक्ष करवाने के लिए साफ निर्देश जारी हुए हैं और इन आदेशों की पालना करवाने में रिटर्निंग अधिकारियों का अहम रोल है। वहीं, सामान्य पर्यवेक्षक भी चुनावी गतिविधियों पर नजर बनाए रखे हुए है। ऐसे

SDM महेंद्र पाल ने मामला संज्ञान में आते ही तुंरत एक्शन लेते हुए नोटिस जारी किया। उन्होंने बताया कि चुनावों को निष्पक्ष रूप से करवाया जा रहा है। अगर कोई भी उम्मीदवार नियमों की अवहेलना करता हुआ पाया गया तो चुनाव आयोग के निर्देशों पर उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

खबरें और भी हैं...