नालागढ़ में इंटर कॉलेज खो-खो प्रतियोगिता:राजकीय महाविद्यालय में 2 दिन चलने वाली चैम्पियनशिप में 15 कॉलेजों की टीमें लेंगी हिस्सा

नालागढ़4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ कॉलेज में 29-30 नवंबर को खो-खो महिला वर्ग अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता होने जा रही है। प्रतियोगिता राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय नालागढ़ में विश्वविद्यालय की ओर से करवाई जा रही है। प्रतियोगिता में लगभग 15 से अधिक महाविद्यालयों की टीमें हिस्सा लेंगी।

प्रतियोगिता के लिए विश्वविद्यालय द्वारा अधिकारियों और ऑब्जर्वर्स की टीमें नियुक्त की गई हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पवन कुमार सलारिया ने बताया कि खो-खो (महिला वर्ग) प्रतियोगिता के आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। टीम प्रभारियों और खिलाड़ियों के ठहराव, जलपान के अतिरिक्त अन्य व्यवस्थाएं कर ली गई हैं।

उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में लगभग 70 फीसदी छात्राएं होने के कारण और छात्राओं की मांग पर ही प्रतियोगिता कराई जा रही है। छात्रों का झुकाव खेलों की ओर बढ़े और वह नशे से दूर रहें, इसलिए महाविद्यालय में स्पोर्ट्स की गतिविधियों को अधिक बढ़ावा दिया जा रहा है।