नालागढ़ नगर परिषद में 4 पार्षद मनोनीत:MLA ठाकुर के भेजे नामों को मिली मंजूरी, कांग्रेस प्रत्याशी बावा को अपनी ही सरकार ने दिया झटका

नालागढ़4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
शपथ लेने के बाद खुशी जाहिर करते हुए मनोनीत पार्षद। - Dainik Bhaskar
शपथ लेने के बाद खुशी जाहिर करते हुए मनोनीत पार्षद।

हिमाचल की सुक्खू सरकार ने आज सोलन जिले की नालागढ़ नगर परिषद में 4 पार्षद मनोनीत किए, जिन्हें पद व गोपनीयता की शपथ भी दिला दी गई है। यह चारों पार्षद निर्दलीय विधायक केएल ठाकुर के समर्थक हैं। कांग्रेस सरकार ने अपने ही प्रत्याशी के द्वारा प्रस्तावित नामों को रिजेक्ट करके बड़ा झटका दिया है।

ऐसे में कांग्रेस सरकार द्वारा आज़ाद प्रत्याशी केएल ठाकुर के समर्थकों के नामों पर मुहर लगाना सुक्खू सरकार से ठाकुर की क़रीबियों की ओर इशारा कर रहा है, जबकि प्रदेश कांग्रेस सचिव व कांग्रेस उम्मीदवार रह चुके हरदीप बावा के लिए यह करीबी चिंता का विषय बन चुकी है। बता दें कि सुक्खू सरकार बनने के बाद से केएल ठाकुर लगातार क्षेत्र में विकास करवा रहे हैं और सरकार से भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।

पार्षदों की नियुक्ति संबंधी सरकार द्वारा जारी किया गया लेटर।
पार्षदों की नियुक्ति संबंधी सरकार द्वारा जारी किया गया लेटर।

यह हैं 4 मनोनीत पार्षद
वार्ड-6 से रविंद्र सांख्यान, वार्ड-3 से कृष्ण सागर, वार्ड-9 से बलजीत सिंह व वार्ड-7 से ओमकार को बनाया गया है। पार्षदों ने विधायक केएल ठाकुर का आभार जताते हुए कहा कि जो ज़िम्मेदारी मिली है, उसे निभाया जाएगा। वहीं विधायक केएल ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके सहयोग से क्षेत्र में विकास करवाया जाएगा।

ठाकुर ने बावा को 13 हजार वोटों से दी थी मात
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में आज़ाद प्रत्याशी केएल ठाकुर ने बड़ी जीत दर्ज करके कुल 33,427 वोट हासिल किए थे, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार हरदीप बावा को 20,163 वोट मिले थे। ठाकुर ने बावा को क़रीब 13264 वोट से हराया था। वहीं तीसरे स्थान पर भाजपा प्रत्याशी लखविन्द्र राणा को मात्र 17,273 वोट मिले थे।

खबरें और भी हैं...