हिमाचल प्रदेश में बनी 9 दवाओं के सैंपल फेल हो गए हैं। केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने शनिवार को ड्रग अलर्ट जारी किया है। पूरे देश में बनी कुल 27 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं, जिसमें दर्द, कैल्शियम, एंटी-बायोटिक, अस्थमा व बीपी की दवाएं शामिल हैं।
देशभर से कुल 1164 दवाओं के सैंपल जांच के लिए लिए गए थे, जिसमें से 1137 दवा के सैंपल पास हुए, जबकि 27 दवाएं मानकों पर खरी नही उतर पाईं। इसमें 9 दवाएं, हिमाचल के विभिन्न उद्योगों में बनी हैं। हिमाचल राज्य ड्रग विभाग अब संबंधित उद्योगों को नोटिस जारी कर जवाब तलब करेगा। मार्केट से दवाओं का स्टॉक रिकॉल करने के आदेश देगा।
हिमाचल ड्रग कंट्रोलर नवनीत मारवाह ने बताया कि उद्योगों को नोटिस जारी किया जाएगा। मार्केट से स्टॉक रिकॉल के आदेश जारी किए जा रहे हैं। जिन उद्योगों के सैंपल फेल हुए हैं, उनका ड्रग इंस्पेक्टर निरीक्षण करेगें।
इन उद्योगों की दवाएं फेल
केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन ने शनिवार को देश में 27 दवाओं के सैंपल फेल घोषित किए। इनमें हिमाचल के 9 शामिल हैं...
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.