नालागढ़ कॉलेज में ABVP का प्रदर्शन:UG के परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी से हुए उग्र, HPU प्रशासन पर उठाए सवाल

नालागढ़4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
नालागढ़ कॉलेज में HPU प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते ABVP कार्यकर्ता।

हिमाचल के सोलन स्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नालागढ़ इकाई द्वारा शुक्रवार को नालागढ़ कॉलेज में UG के परीक्षा परिणामों में देरी और गड़बड़ पर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

छात्रों ने प्रिसिंपल के माध्यम से यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन भेजा है। उसमें कहा गया है कि UG के परिणामों में गड़बड़ी हुई है। जिससे छात्रों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ABVP की उपाध्यक्ष दीक्षा का कहना है कि जो परिणाम घोषित किए गए हैं, उसमें अधिकतम छात्रों को फेल किया गया है।

12वीं में प्रथम आने वाले स्टूडेंट्स फेल
उन्होंने मांग उठाते हुए कहा कि जो गड़बड़ी हुई है। उन्हें जल्द से जल्द ठीक किया जाए ताकि छात्रों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि इन रिजल्ट में 12वीं के उन छात्रों को फेल किया गया है जो प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं।

कॉलेज परिसर में स्ट्रॉन्ग रूम बनाने का विरोध

कॉलेज के छात्रों का कहना है कि कॉलेज परिसर में दून व नालागढ़ का स्ट्रॉन्ग रूम बनाया गया है। जिसके कारण छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। छात्रों का कहना है कि कक्षाएं भी इन दिनों नहीं लग पा रही हैं और न ही कक्षाओं में जाने दिया जा रहा है। ABVP ने मांग उठाते हुए कहा कि कॉलेज में स्ट्रॉन्ग रूम बनाना बिल्कुल गलत है। जिसका विरोध किया जाता है।

खबरें और भी हैं...