हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के उपमंडल नालागढ़ में कोविड के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह से अलर्ट है। नालागढ़ में पिछले 24 घंटे में 5 नए कोरोना मरीज मिले। इसके साथ ज़िले में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 48 हो गई है।
हिमाचल में सबसे ज्यादा मामले सोलन में ही हैं। हालांकि एक्टिव मरीज़ों में कोई भी मरीज़ कोविड केयर सेंटर में भर्ती नहीं है, जो राहत की बात है। फिर भी स्वास्थ्य विभाग ने कोविड केयर सेंटरों को एक्टिव मोड पर रखा है, ताकि मरीज को तुरंत भर्ती करके इलाज दिया जा सके।
RTPCR कम हो रहे टेस्ट
नालागढ़ में RTPCR टेस्ट बहुत कम हो रहे है, जबकि विभाग RAT जांच कराने पर ज़ोर डाल रहा है। इस टेस्ट में 2 से 3 मिनट के भीतर कोविड होने का पता लगाया जा सकता है, जबकि RTPCR टेस्ट की रिपोर्ट को 24 घंटे लगते हैं, जो कसौली लैब से आती है।
BMO नालागढ़ डॉ. मुक्ता रस्तोगी ने बताया कि कोविड के मामलों में एकदम उछाल आया है। मरीज़ों को ख़ास ध्यान रखने की ज़रूरत है। वहीं कोरोना नियमों का पालन भी अनिवार्य है। लोग याद रखें कि सतर्कता ही कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.