सोलन में कोरोना के 25 एक्टिव मरीज:पिछले 24 घंटे में 5 नए संक्रमित मिले, CMO बोले- बुखार खांसी के केस ज्यादा आ रहे, सतर्कता बरतें

नालागढ़2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में इस समय सबसे ज्यादा 25 कोरोना मरीज हैं। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। पिछले 24 घंटे में जिले में 5 नए संक्रमित मिलने से खतरा और ज्यादा बढ़ गया है।

वहीं विभाग अब रोजाना 80 से 90 सैंपलों की जांच करेगा। अभी तक विभाग 30 से 40 कोरोना सैंपल की जांच रोजाना कर रहा था, लेकिन इन दिनों मौसमी वायरल बढ़ने से कोरोना संक्रमण के मामलों की पुष्टि हो रही है।

जिले के पांचों स्वास्थ्य खंडों में चिकित्सकों को पूरी तरह से अलर्ट रहने के आदेश दिए गए हैं। लोगों से भी मास्क पहनने, भीड़ वाली जगहों प न जाने और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की गई है।

बुख़ार व खांसी के मरीज अधिक
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ राजन उप्पल का कहना है कि इन दिनों अस्पतालों में बुखार व खांसी से ग्रस्त लोग अधिक संख्या में पहुंच रहे हैं। इनमें बच्चे भी शामिल हैं। अस्पतालों में OPD भी पहले के मुक़ाबले तेज़ी से बढ़ी है, जो विभाग के लिए चिंता का विषय है।

कोविड की सैंपलिंग को बढ़ाने के आदेश जारी किए गए हैं। अब 100 के क़रीब सैंपलिंग रोज होगी, ताकि संक्रमितों की पहचान की जा सके।

खबरें और भी हैं...