हिमाचल के सोलन स्थित औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में नकली दवा मामले में पकड़े तीन आरोपियों को ड्रग विभाग की टीम आज दोबारा कोर्ट में पेश किया। जहां से टीम को आरोपियों का 30 नवंबर तक फिर रिमांड मिला है। इससे पहले ड्रग विभाग की टीम ने आरोपियों का 4 दिन का रिमांड लिया था। इस दौरान ड्रग विभाग की टीम मुख्य आरोपी मोहित बंसल को आगरा के मेडिकल स्टोर पर भी लेकर पहुंची थी।
जहां पर टीम ने कुछ नकली दवाएं भी बरामद की थीं। साथ ही स्टोर को सीज कर दिया था।
ड्रग विभाग की टीम आरोपियों से लगातार पूछताछ करने में जुटी है कि वह नकली दवाओं को कहां बेचते थे। इसके साथ ही टीम उन लोगों की गिरफ्तारी करने के लिए भी जुटी है। जिनके साथ मिलकर आरोपी नकली दवा बनाने और बेचने के गिरोह को चला रहे थे।
जांच रिपोर्ट आने के बाद मॉलीक्यूल की मात्रा का चलेगा पता
ड्रग विभाग की टीम ने अवैध रूप से चल रही यूनिट व गोदाम से अब तक एक करोड़ से अधिक की दवाइयां बरामद की हैं। टीम ने दवाओं के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे हैं। जिसकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। रिपोर्ट आने के बाद नकली दवाओं में मिलाए गए मॉलीक्यूल की मात्रा का पता चल सकेगा। जांच में यह भी पता लगाया जाएगा कि नकली दवाओं में किसी खतरनाक कैमिकल का प्रयोग किया जा रहा था या नहीं।
23 नवंबर को ली थी रिमांड
बद्दी में नकली दवाओं के साथ पकड़े गए तीन आरोपियों को ड्रग विभाग ने 23 नवंबर को कोर्ट में पेश किया था। जिसके बाद 26 नवंबर तक रिमांड हासिल की थी। इस दौरान टीम ने आरोपियों से नकली दवाओं के संबंध में गहनता से पूछताछ की है। ड्रग कंट्रोलर नवनीत मारवाह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। मुख्य आरोपी को जांच के लिए आगरा भी ले जाया गया था। जल्द ही और खुलासे होंगे।
आरोपी के पास उत्तर प्रदेश होलसेल दवा का लाइसेंस
बद्दी में नकली दवाइयां बनाए जाने के मामले में राज्य दवा नियंत्रक प्राधिकरण ने उत्तर प्रदेश सरकार से आरोपियों का रिकॉर्ड मांगा है। ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहां-कहां पर दवाओं की सप्लाई की जाती थी। क्योकिं आरोपी के पास उत्तर प्रदेश होलसेल दवा का लाइसेंस है। अब आरोपियों के दवा कारोबार से जुड़े दस्तावेजों को हिमाचल लाया जाएगा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.