नालागढ़ में ठेका सेल्समैन से लूट:उधार शराब देने से मना करने पर की मारपीट, आरोपी 43 हजार लेकर फरार

नालागढ़3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो। - Dainik Bhaskar
प्रतीकात्मक फोटो।

हिमाचल के सोलन स्थित नालागढ़ के ब्राह्मण माजरा में शराब ठेका कर्मी से मारपीट कर हजारों की नगदी लूटने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को दी शिकायत में चन्नण सिंह निवासी गांव निचला अंदरोला डाकखाना पंजैहरा, नालागढ़ ने कहा कि वह ब्राह्मण माजरा में शराब ठेके पर सेल्समैन है। गत शुक्रवार को जब ‌वह ठेके पर बैठा था, तो सलीम शराब लेने के लिए आया। वह उधार शराब देने की मांग करने लगा। उधार में शराब देने से मना किया, तो आरोपी व उसके साथियों ने बहस शुरू कर दी।

साथियों के साथ मिलकर की डंडों से पिटाई
इस बीच दुकान मालिक भगत राम बीच-बचाव करने पहुंचे तो सलीम व उसके अन्य साथियों ने डंडों से पिटाई कर दी। शिकायतकर्ता ने कहा कि आरोपी मारपीट के बाद करीब 43 हजार रुपए कैश भी छीनकर भाग गए। DSP बद्दी प्रियंक गुप्ता ने मामले की पुष्टि की है।