बद्दी-नालागढ़ में अवैध खनन पर कार्रवाई:माइनिंग विभाग ने JCB व टिप्पर पकड़कर किया चालान, चोर रास्तों को कराया बंद

नालागढ़4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
अवैध खनन में लिप्त टिप्पर पकड़ा। - Dainik Bhaskar
अवैध खनन में लिप्त टिप्पर पकड़ा।

हिमाचल के सोलन स्थित नालागढ़-बद्दी में माइनिंग डिपार्टमेंट की अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। देर रात माइनिंग डिपार्टमेंट ने बद्दी के थाना गांव व हांडाकुडी से JCB और एक टिप्पर को अवैध माइनिंग करते हुए पकड़ा। टीम ने हांडाकुडी में पकड़े टिप्पर से मौके पर ही 25 हजार का चालान काटकर वसूला गया।

वहीं, नालागढ़ के साथ लगती पंजाब सीमा के लिए चोर रास्तों पर माइनिंग डिपार्टमेंट द्वारा JCB चलाकर बंद करवाया गया। इन रास्तों का इस्तेमाल अवैध माइनिंग कर पंजाब के लिए किया जा रहा था। सोमवार को माइनिंग डिपार्टमेंट ने नालागढ़ की ओर से रास्ते को बंद करवाया गया। टीम ने JCB लेजाकर नालागढ़ के गांव रामपुर पसवालां के चोर रास्तों को बंद किया।

पंजाब के मंगुवाल में क्रशरों पर ले जाया जाता है माल
इस रास्ते से माल को चोरी कर पंजाब के मंगुवाल स्थित क्रेशरों पर ले जाया जाता था। माइनिंग इंस्पेक्टर निशांत ने कहा कि देर रात की गई कार्रवाई में JCB व टिप्पर के चालान काटे गए हैं। बताया कि चोर रास्तों को बंद करवाया जा रहा है। माइनिंग पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।