हिमाचल के सोलन स्थित बद्दी-नालागढ़ नेशनल हाईवे पर बैरियर के पास से पिकअप चोरी का मामला सामने आया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस वाहन चोरों की तलाश में जुट गई है।
अगले दिन गाड़ी मिली गायब
पुलिस को दिए बयान में चिंतन कुमार पुत्र अमर चंद निवासी शीतलपुर ने बताया कि बद्दी में उसका ट्रासंपोर्ट का काम है। करीब 4 पिकअप गाड़ी हैं, जो कि यूनियन के तहत चला रहा है। चालक पिकअप HP12D-0647 को बद्दी बैरियर के पास खड़ी करके अपने कमरे में चला गया था। जब अगले दिन गाड़ी लेने पहुंचा तो देखा कि मौके से पिकअप गायब थी।
चालक ने कार को तलाशने का किया प्रयास
आसपास के एरिया में पिकअप को तलाशने का काफी प्रयास किया। जिसके बाद पिकअप मालिक को अवगत करवाया और पुलिस को सूचना दी। DSP बद्दी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि पिकअप मालिक की शिकायत मिली थी। जिसके आधार पर FIR दर्ज कर वाहन की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.