हिमाचल के सोलन स्थित नालागढ़ के रामशहर थाना क्षेत्र में शटरिंग चोरी होने का मामला सामने आया है। मानपुरा में मकान बनाने में लगी शटरिंग पर चोरों ने हाथ साफ किया। पुलिस ने ठेकेदार की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
10 वर्ष से मकान बनाने का काम करता है लक्ष्मण
पुलिस को दिए बयान में लक्ष्मण दास पुत्र प्रेम दास निवासी चिलड मनलोगकलां रामशहर ने बताया कि पिछले 10 वर्ष से मकान बनाने के ठेके लेता है। उसने मानपुरा गांव मे कबीर मंदिर के पास सीता राम निवासी गांव टाली साई बद्दी के मकान बनाने का ठेका ले रखा है। लेंटर डालने के लिए लोहे की शटरिंग की 80 प्लेटें रखी थीं। जब अगले दिन सुबह देखा तो मौके से शटरिंग गायब मिली।
जिसकी कीमत करीब 85000 रुपए है। DSP बद्दी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि शटरिंग चोरी की शिकायत मिली है, जिसकी जांच की जा रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.