नालागढ़ के घोड़ा चौक पर रेन शेल्टर नहीं:बारिश के मौसम में यात्रियों को झेलनी पड़ रही समस्या, रोपड़ चौक पर बस रोकने की मांग

नालागढ़2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
नालागढ़ के घोड़ा चौक पर बस के इंतजार में खड़े यात्री। - Dainik Bhaskar
नालागढ़ के घोड़ा चौक पर बस के इंतजार में खड़े यात्री।

हिमाचल के सोलन स्थित नालागढ़ पुराना बस अड्डा को रोपड़ मार्ग पर शिफ्ट करने के बाद रोपड़ चौक पर बसों के इंतजार में खड़े होने वाले यात्रियों को खासी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। स्वारघाट व रामशहर की ओर जाने वाले यात्रियों को बसों का इंतजार घोड़ा चौक पर करना पड़ रहा है, लेकिन रेन शेल्टर की सुविधा न होने के चलते यात्रियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

यात्रियों का कहना है कि घोड़ा चौक पर रेन शेल्टर की सुविधा होनी चाहिए या तो रोपड़ चौक पर ही बसों को रोका जाना चाहिए ताकि बारिश व गर्मी में राहत मिल सके। रोड सेफ्टी क्लब नालागढ़ के प्रधान पिंकी राणा ने भी मामला उठाते हुए एसडीएम नालागढ़ को ज्ञापन सौंप घोड़ा चौक पर बस का इंतजार करने वाले यात्रियों को रेन शेल्टर की सुविधा मुहैया करवाने की मांग उठाई है।

बारिश में सबसे ज्यादा हो रही परेशानी
उनका कहना है कि या तो घोड़ा चौक पर बस शेल्टर की सुविधा मुहैया करवाई जाए, नहीं तो रोपड़ चौक से ही यात्रियों को उठाया और उतारा जाना चाहिए। क्योंकि वहां पर रेन शेल्टर की सुविधा उपलब्ध है। बता दें कि सबसे ज़्यादा परेशानी बारिश के मौसम में यात्रियों को उठानी पड़ती है, क्योंकि घोड़ा चौक पर शेल्टर तक की सुविधा नहीं हैं।

खबरें और भी हैं...