ANTF शिमला रेंज की नालागढ़ में छापेमारी:चिट्‌टा के साथ एक युवक गिरफ्तार, नशा तस्करी करने की मिली थी सूचना

नालागढ़14 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
ANTF शिमला रेंज ASP दिनेश शर्मा। - Dainik Bhaskar
ANTF शिमला रेंज ASP दिनेश शर्मा।

हिमाचल पुलिस की ANTF शिमला रेंज की टीम ने कार्रवाई करते हुए सोलन के नालागढ़ में एक युवक को चिट्‌टा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 8.83 ग्राम चिट्‌टा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान अमनप्रीत पुत्र गुरदेव निवासी बैहली खिल्लियां तहसील नालागढ़ के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार ANTF शिमला रेंज टीम को गुप्त सूचना मिली कि नालागढ़ के खिल्लियां में एक युवक चिट्टा तस्करी करता है। सब इंस्पेक्टर प्रेम सिंह की अगुवाई में टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के घर पर छापामारी की। इस दौरान तलाशी में पुलिस को आरोपी के पास से 8.83 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। एएसपी ANTF शिमला रेंज दिनेश शर्मा ने बताया कि नालागढ़ थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।