दून वैली स्कूल में स्पोर्ट्स मीट का आगाज:2 से कक्षा 6 तक के 900 बच्चों ने लिया हिस्सा, विभिन्न प्रतियोगिताओं में दिखाया दमखम

नालागढ़6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
स्पोर्ट्स मीट में अपना करतब दिखाते स्टूडेंट्स। - Dainik Bhaskar
स्पोर्ट्स मीट में अपना करतब दिखाते स्टूडेंट्स।

हिमाचल के सोलन स्थित नालागढ़ के दून वैली पब्लिक स्कूल में एन्युअल स्पोर्ट्स मीट का भव्य आयोजन किया गया। कक्षा 2 से 6 तक के 900 से अधिक विद्यार्थियों ने इस स्पोर्ट्स मीट में भाग लिया। खिलाड़ियों ने सैक रेस, मास्क रेस, हर्डल रेस, कॉर्डिनेशन रेस आदि प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाया। जुंबा डांस, एरोबिक्स के मिश्रण से बना फिटनेस फ्रीक, दुपट्टा ड्रिल, लेजियम ड्रिल, फैन ड्रिल, डंबल ड्रिल में संगीत नृत्य और कसरत का अद्भुत संगम दर्शकों को खूब भाया।

SDM नालागढ़ महेंद्र पाल ने मुख्यअतिथि की भूमिका निभाते हुए एथलेटिक मीट का अधिकारिक शुभारंभ किया। खिलाड़ियों को खेल भावना का सम्मान करने का संदेश दिया। कोरोना के समय के बाद ऐसे कार्यक्रमों को मनुष्य की आशावादिता और संघर्ष क्षमता का प्रतिबिंब बताया। इस मौके पर मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव शर्मा, चेयरपर्सन अनूप शर्मा व प्रिंसिपल देवेंद्र महल मौजूद रहे।