हिमाचल के सोलन स्थित नालागढ़ में आपदा मित्र कार्यक्रम के तहत प्रशासन, SIS सुरक्षा एजेंसी और NDRF ने संयुक्त रूप से पुराने वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) नालागढ़ के मैदान में शिविर आयोजित किया। शिविर की अध्यक्षता SDM नालागढ़ महेंद्र पाल ने की। उन्होंने कहा कि शिविर में NSS और NCC कैडेट सहित SIS सुरक्षा एजेंसी के लगभग 200 युवाओं को CPR और प्राथमिक उपचार के लिए प्रशिक्षण दिया।
NDRF की वैकल्पिक टीम बनेंगे प्रशिक्षित युवा
उन्होंने कहा कि दुर्घटना के दौरान समय पर प्राथमिक उपचार मिलने से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है। विद्यार्थी आपात समय में अपने आसपास के लोगों को प्राथमिक उपचार देने में सार्थक बन सकें, इस उद्देश्य से यह शिविर आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित युवा आपदा प्रबंधन में पुल का कार्य करेंगे। यह NDRF की वैकल्पिक टीम बनाई जाएगी, जिसका आपदा के दौरान सहयोग लिया जा सकेगा।
इस अवसर पर SIS सिक्योरिटी एजेंसी के वरिष्ठ प्रबंधक निखिल कुमार, NDRF इंस्पेक्टर जगपाल, सैनिक स्कूल NCC के विद्यार्थी सहित SIS सुरक्षा एजेंसी के युवा उपस्थित थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.