नालागढ़ SDM से मिला ट्रक चालक संघ प्रतिनिधिमंडल:अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी प्रबंधन पर बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखने के लगाए आरोप

नालागढ़6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
सीमेंट कंपनी प्रबंधन के खिलाफ नालागढ़ SDM महेंद्र पाल को ज्ञापन सौंपता ट्रक चालक संघ प्रतिनिधिमंडल। - Dainik Bhaskar
सीमेंट कंपनी प्रबंधन के खिलाफ नालागढ़ SDM महेंद्र पाल को ज्ञापन सौंपता ट्रक चालक संघ प्रतिनिधिमंडल।

हिमाचल के सोलन स्थित नालागढ़ में अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी बघेरी प्रबंधन द्वारा ड्राइवरों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखने पर ट्रक चालक संघ का प्रतिनिधिमंडल SDM नालागढ़ महेंद्र पाल से मिला। चालकों ने SDM को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए राहत दिलाने की गुहार लगाई।

संघ ने कहा कि पार्किंग ग्राउंड कच्चा होने के कारण उड़ रही धूल से चालकों को सांस संबंधी बीमारियां हो रही हैं। पीने के पानी की समस्या, रेस्ट रूम न होने, प्लांट के बाहर कोई शौचालय न होना समेत कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि ड्राइवरों की सेफ्टी को लेकर भी कंपनी प्रबंधन लापरवाह है।

ड्राइवर कहते हैं कि कई कई घंटे गाड़ी चलाने के बाद जब वह माल लेकर प्लांट पर पहुंचते हैं तो प्रबंधन के कर्मचारी उनसे दुर्व्यवहार करते हैं। SDM नालागढ़ महेंद्र पाल ने कहा कि ट्रक चालक अपनी मांगों को लेकर मिले थे, जिनकी डिमांड पर प्रबंधन से बातचीत की जाएगी।