• Hindi News
  • Local
  • Himachal
  • Solan
  • Applications Sought From Artists For Shoolini Fair, Selection Will Be Done On The Basis Of Audition In Municipal Hall From June 15 To 17

शूलिनी मेले के लिए कलाकारों से मांगे आवेदन:नगर निगम हॉल में 15 से 17 जून तक ऑडिशन के आधार पर होगा चयन

सोलनएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो। - Dainik Bhaskar
प्रतीकात्मक फोटो।

हिमाचल प्रदेश के सोलन में राज्य स्तरीय शूलिनी मेले के लिए कलाकारों को 12 जून तक जिला प्रशासन के पास आवेदन करना होगा। शूलिनी मेला इस साल 24 से 26 जून तक ठोडो मैदान में आयोजित किया जा रहा है।

आवेदन ADC व DPRO कार्यालय में किए जाएंगे। आवेदन E-MAIL के माध्यम से भी किया जा सकता है। मेले में 3 सांस्कृतिक संध्यांए होंगी। कलाकारों के ऑडिशन 15 से 17 जून तक नगर निगम हॉल में लिए जाएंगे। मंच संचालको को भी आवेदन कर ऑडिशन देना होगा।

ADC व मेला अधिकारी जफर इकबाल ने बताया कि आवेदन करते समय सभी कलाकार अपनो मोबाइल नंबर पत्र में जरूर लिखें। ऑडिशन के समय कलाकार प्रदेश के विभिन्न महोत्सवों में दी गई उनकी प्रस्तुति का वीडियो भी जमा करवा सकते हैं। शूलिनी मेले में हिमाचली कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी।