हिमाचल के सोलन शहर के चंबाघाट में शुक्रवार को शाम श्मशानघाट को जाने वाले रास्ते के नाले में एक व्यक्ति का शव मिला है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। यह मामला किसी तरह का हादसा है या हत्या पुलिस इसकी भी जांच कर रही।
जानकारी के मुताबिक यहां से कुछ दूरी पर बच्चे खेल रहे थे इसी दौरान उनकी बोल नाले में गिर गई। बच्चे गेंद लेने के लिए गए तो वहां पर उन्होंने एक व्यक्ति को लेटे हुए देखा। बच्चों ने इसकी जानकारी लोगों को दी, तो पाया कि यहां पर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया।
फिलहाल नहीं हो पाई है शव की पहचान
ASP सोलन अजय कुमार राणा भी मौके पर पहुंचे और जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के चंबाघाट में श्मशान घाट के पास जाने वाले रास्ते के नाले में एक अनजान व्यक्ति की लाश मिली है। उन्होंने बताया कि डेड बॉडी को गड्ढे से निकाला गया है। फिलहाल व्यक्ति कौन है, इसके बारे में पुलिस को कोई भी जानकारी नहीं है।
क्षेत्रीय अस्पताल में हो रहा पोस्टमार्टम
उन्होंने बताया कि व्यक्ति का पोस्टमार्टम क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में करवाया जा रहा है। वहीं स्थानीय लोगों से भी इस बारे में पूछताछ की जा रही है कि व्यक्ति कौन है। फिलहाल शव किसी हिमाचल के ही रहने वाले व्यक्ति का प्रतीत हो रहा है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.