उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत सोमवार को सोलन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में भाजपा पर हमला किया। कहा कि भाजपा नेता एक-दूसरे को निपटाने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि लोगों में चर्चा है कि नड्डा ने धूमल को निपटा दिया। बताया तो यहां तक जा रहा है कि अब जयराम ठाकुर भी मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं हैं, बल्कि पर्दे के पीछे कोई और है।
उन्होंने कहा कि 2024 में देश की राजनीति में बदलाव लाने के लिए हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जिताएं। रावत ने कहा कि इस मौके से उत्तराखंड चूक गया, लेकिन हिमाचल के लोगों को यह समझना होगा। कहा कि जिस तरह से भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी को समर्थन मिल रहा है। उसका फल 2024 में जरूर मिलने वाला है।
5 साल जयराम सरकार रही विफल
हरीश रावत ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि 5 साल में प्रदेश की जयराम सरकार विफल रही है। अब प्रदेश की जनता के पास एक मौका कांग्रेस का है। उन्होंने कहा कि जयराम सरकार का कार्यकाल शुरू के 1 साल बाद प्रदेश की जनता को वीरभद्र याद आने लगे थे। क्योंकि उन्होंने विकास का मॉडल हिमाचल में अपनाया था। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता भी जान चुके हैं कि जयराम उन पर बोझ है।
मोदी सरकार ने हिमाचल और उत्तराखंड के युवाओं से किया खिलवाड़
हरीश रावत ने केंद्र सरकार के अग्निवीर भर्ती योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने हिमाचल और उत्तराखंड के युवाओं के साथ खिलवाड़ किया है। क्योंकि यहां के युवा भारतीय सेना में सेवा देने के लिए हमेशा आगे रहते हैं।
GST-नोटबंदी ने तोड़ी व्यवसायियों की कमर
GST और नोटबंदी ने छोटे व्यवसायियों की कमर तोड़ कर रख दी है। आज महंगाई चरम पर है। अभी महंगाई की तीसरी डोज जनता को मिली है। अब चुनाव के बाद चौथी के लिए भी तैयार रहें। हरीश रावत ने दावा किया कि महंगाई-बेरोजगारी और OPS की चोट इस बार हिमाचल प्रदेश में होने वाली है। प्रदेश में कांग्रेस सत्तासीन होगी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.