केजरीवाल के रोड-शो में मारपीट:मुर्दाबाद के नारे लगे तो AAP वर्कर्स ने लोगों को पीटा; दिल्ली CM ने बीच में भाषण छोड़ा

पवन ठाकुर, सोलन7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हिमाचल विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) की रैली में हंगामा हो गया। गुरुवार को सोलन में रोड-शो कर रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने लोग मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। इस पर AAP कार्यकर्ता नारे लगाने वालों से भिड़ गए। दोनों ओर से जमकर लात-घूंसे चले। स्थिति यह बनी कि केजरीवाल को बीच में ही भाषण छोड़कर लौटना पड़ा।

हिमाचल प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी सभी 68 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। चुनाव प्रचार में गुरुवार को पहली बार अरविंद केजरीवाल पहुंचे थे। वे सोलन सीट से उम्मीदवार अंजू राठौर के लिए रोड-शो कर रहे थे, तभी हंगामा हो गया। हिमाचल में 12 नवंबर को वोटिंग होना है।

हिमाचल प्रदेश के सोलन में गुरुवार को अरविंद केजरीवाल के रोड-शो में हुए हंगामे के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हिमाचल के मुख्यमंत्री और इस चुनाव में BJP के सीएम फेस जयराम ठाकुर के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया।
हिमाचल प्रदेश के सोलन में गुरुवार को अरविंद केजरीवाल के रोड-शो में हुए हंगामे के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हिमाचल के मुख्यमंत्री और इस चुनाव में BJP के सीएम फेस जयराम ठाकुर के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया।

केजरीवाल गुरुवार दोपहर सोलन पहुंचे और पुराने DC ऑफिस से खुली गाड़ी में सवार होकर निकले। उनके साथ शिमला संसदीय क्षेत्र की 17 विधानसभा सीटों के पार्टी के उम्मीदवार और कार्यकर्ता थे। रोड शो पुराना बस स्टैंड पहुंचा जहां केजरीवाल ने गाड़ी से ही भाषण शुरू किया।

वे 5 मिनट ही बोले थे कि पंजाब से आए ETT-TET पास अध्यापक संघ के सदस्यों ने अपने मांग पत्र लहराने शुरू कर दिए। जब आम आदमी पार्टी के वर्कर इन्हें रोकते हुए धक्कामुक्की करने लगे तो इन लोगों ने पर्चे उछालते हुए केजरीवाल मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें पीटते हुए धक्के देना शुरू कर दिया। AAP वर्करों ने इन लोगों पर जमकर लात-घूंसे बरसाए।

माहौल बिगड़ता देखकर पुलिस ने बीच-बचाव करते हुए नारेबाजी करने वालों को रोड-शो से हटा दिया। हालांकि उसी समय केजरीवाल ने यह कहते हुए अपना भाषण बंद कर दिया कि अगर किसी को गुंडागर्दी ही करनी है तो वह भाजपा या कांग्रेस के पास चले जाएं। इसके बाद केजरीवाल रोड शो छोड़कर चले गए।

चुनाव प्रचार में पहली बार आए केजरीवाल
पंजाब में जीत के बाद AAP ने हिमाचल में जिस तरह अपनी चुनावी कैंपेन शुरू की, उसे देखकर पहाड़ी लोगों को खासी उम्मीद बंधी। हालांकि बाद में अरविंद केजरीवाल ने हिमाचल से एक तरह से मुंह मोड़ लिया। वह लगभग 4 महीने बाद गुरुवार को पहली बार चुनाव प्रचार के लिए सोलन आए थे जहां विवाद हो गया।

अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान कुछ समय से गुजरात में अपनी पार्टी के प्रचार को ज्यादा समय दे रहे हैं। ऐसे में हिमाचल में तीसरा विकल्प बनने का AAP का दावा हवा-हवाई ही साबित हो रहा है।

एक लाख पदाधिकारियों की टीम बनाने का दावा था
आम आदमी पार्टी ने सोलन में ही 25 जुलाई को बड़ा कार्यक्रम किया था जिसमें हिमाचल के 8380 पार्टी पंचायत प्रमुखों को शपथ दिलाई गई। उस प्रोग्राम में केजरीवाल और भगवंत मान को भी पहुंचना था, मगर खराब मौसम की वजह से ऐन मौके पर दोनों का आना कैंसिल हो गया। उसी प्रोग्राम में AAP ने 15 दिन के अंदर हिमाचल में एक लाख पदाधिकारियों की टीम तैयार करने का दावा किया था, जो सिर्फ दावा बनकर ही रह गया।

केजरीवाल से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...

केजरीवाल के रोड शो में मारपीट से जुड़ा धार्मिक एंगल, ETT-TET पास अध्यापक संघ बोला- AAP वर्करों ने उतारी पगड़ियां, ये बर्दाश्त नहीं

हिमाचल में AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के रोड शो में जिन लोगों से AAP कार्यकर्ताओं ने मारपीट की, उनमें से ज्यादातर पंजाब की ETT TET पास अध्यापक संघ के मेंबर थे। इनमें कई सिख भी थे। ETT TET पास अध्यापक संघ के प्रधान कमल ठाकुर का आरोप है कि आम आदमी पार्टी के वर्करों ने बदसलूकी करते हुए उनकी पगड़ियां उतार दी और केश की बेअदबी की। पूरी खबर पढ़ें...

गुजरात में केजरीवाल को देख चोर-चोर नारे लगे

गुजरात में अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान को काले झंडे दिखाए गए। झंडे दिखाने वालों ने चोर-चोर के नारे भी लगाए। नवसारी जिले के खुदवेल और गोलवड गांवों के बीच से आप नेताओं का काफिला गुजर रहा था। यहां शनिवार को केजरीवाल चुनावी रैली के लिए पहुंचे थे। पूरी खबर पढ़ें

दिल्ली में भाजपाइयों ने केजरीवाल गो बैक के नारे लगाए थे

भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि MCD चुनाव के समय केजरीवाल को गाजीपुर की याद आ रही है।
भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि MCD चुनाव के समय केजरीवाल को गाजीपुर की याद आ रही है।

27 अक्टूबर को भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के गाजीपुर में काले झंडे लेकर केजरीवाल गो बैक के नारे लगाए थे। पहले भाजपा कार्यकर्ता दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। इसके तुरंत बाद आप कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए। भाजपा और AAP के कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल किया। दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हंगामे के कुछ देर बाद केजरीवाल गाजीपुर में कूड़े का पहाड़ देखने पहुंचे। भाजपा ने आरोप लगाया था कि केजरीवाल गाजीपुर कूड़े पर पॉलिटिक्स कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें

केजरीवाल बोले- मुझे कंस की औलादों का सफाया करना है

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वडोदरा में तिरंगा यात्रा की रैली में कहा था- मेरा जन्म श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन हुआ था। भगवान श्रीकृष्ण ने मुझे एक काम देकर भेजा है। मुझे इन कंस की औलादों का सफाया करना है। जनता को इनसे मुक्ति दिलानी है। केजरीवाल ने ये बातें किसी व्यक्ति, पार्टी या संगठन का नाम लिए बिना कहीं।

केजरीवाल ने कहा था- मैं एक बेहद धार्मिक आदमी हूं। अब ये लोग भगवान को भी बदनाम करने लगे हैं। ये सारी आसुरी शक्तियां एक हो गई हैं। मैं हनुमान जी का कट्टर भक्त हूं। हनुमान जी की मेरे ऊपर बहुत कृपा है। केजरीवाल ने जय श्रीकृष्ण और जय श्रीराम के नारे भी लगाए। पूरी खबर पढ़ें

केजरीवाल ने कहा- बीवी से ज्यादा LG डांटते हैं

केजरीवाल ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट किया- LG मुझे रोज जितना डांटते हैं, उतना मेरी पत्नी भी मुझे नहीं डांटतीं। पिछले 6 महीने में LG ने जितने लव लेटर मुझे लिखे, उतने पूरी जिंदगी में मेरी पत्नी ने भी नहीं लिखे। पूरी खबर पढ़ें

खबरें और भी हैं...