हिमाचल के सोलन कसौली के रहने वाले देवाशीष सैजल का चयन BCCI विजय मर्चेंट ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता में हुआ है। देवाशीष सैजल पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर का स्टूडेंट है। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) की ओर से आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता के लिए कुल 16 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। जिनमें देवाशीष सैजल भी है।
क्रिकेटर देवाशीष स्टेट चैंपियन होने के साथ साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है। ये बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज हैं। इसके अलावा स्कूल की ओर से भी इन्होंने कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया है।
इस जिला से इतने खिलाड़ी शामिल
हिमाचल की टीम में जिला सोलन के 3, जिला ऊना का 1, शिमला जिला के 2, कुल्लू के 3, कांगड़ा के 3, बिलासपुर का 1 और जिला हमीरपुर के 3 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। HPCA की चयन प्रक्रिया के सभी मापदंडों पर बेहतर उतरते हुए देवाशीष सैजल हिमाचल प्रदेश की टीम में जगह बनाने में सफल हुए।
देवाशीष सैजल के पूर्व क्रिकेट कोच ललित अत्री ने कहा कि होनहार देवाशीष सैजल बचपन से ही क्रिकेट का शौकिन है। लगातार अभ्यास से देवाशीष का खेल निखरता गया।
1 दिसंबर से शुरू होंगे मुकाबले
हिमाचल प्रदेश की टीम का मुकाबला 1 से 3 दिसंबर तक चंडीगढ़ की टीम से, 6 से 8 दिसंबर तक मणिपुर की टीम से, 11-13 दिसंबर तक विदर्भ की टीम से, 16-18 दिसंबर तक हरियाणा की टीम से और 21-23 दिसंबर तक केरल की टीम से होगा। सभी मुकाबले ओडिसा के कटक में खेले जाएंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.