• Hindi News
  • Local
  • Himachal
  • Solan
  • Kasauli's Devashish Selected For Vijay Merchant Trophy. Selection Of 16 Players From Himachal, Cricket Competition Will Start From December 1

विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए कसौली का देवाशीष सिलेक्ट:पहली दिसंबर से शुरू होगी ट्रॉफी, हिमाचल का सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला बॉलर है देवाशीष

कसौली4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
क्रिकेटर देवाशीष सैजल का चयन BCCI विजय मर्चेंट ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए हुआ। - Dainik Bhaskar
क्रिकेटर देवाशीष सैजल का चयन BCCI विजय मर्चेंट ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए हुआ।

हिमाचल के सोलन कसौली के रहने वाले देवाशीष सैजल का चयन BCCI विजय मर्चेंट ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता में हुआ है। देवाशीष सैजल पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर का स्टूडेंट है। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) की ओर से आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता के लिए कुल 16 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। जिनमें देवाशीष सैजल भी है।

क्रिकेटर देवाशीष स्टेट चैंपियन होने के साथ साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है। ये बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज हैं। इसके अलावा स्कूल की ओर से भी इन्होंने कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया है।

इस जिला से इतने खिलाड़ी शामिल

हिमाचल की टीम में जिला सोलन के 3, जिला ऊना का 1, शिमला जिला के 2, कुल्लू के 3, कांगड़ा के 3, बिलासपुर का 1 और जिला हमीरपुर के 3 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। HPCA की चयन प्रक्रिया के सभी मापदंडों पर बेहतर उतरते हुए देवाशीष सैजल हिमाचल प्रदेश की टीम में जगह बनाने में सफल हुए।

देवाशीष सैजल के पूर्व क्रिकेट कोच ललित अत्री ने कहा कि होनहार देवाशीष सैजल बचपन से ही क्रिकेट का शौकिन है। लगातार अभ्यास से देवाशीष का खेल निखरता गया।
1 दिसंबर से शुरू होंगे मुकाबले

हिमाचल प्रदेश की टीम का मुकाबला 1 से 3 दिसंबर तक चंडीगढ़ की टीम से, 6 से 8 दिसंबर तक मणिपुर की टीम से, 11-13 दिसंबर तक विदर्भ की टीम से, 16-18 दिसंबर तक हरियाणा की टीम से और 21-23 दिसंबर तक केरल की टीम से होगा। सभी मुकाबले ओडिसा के कटक में खेले जाएंगे।

खबरें और भी हैं...