सोलन में पैर फिसलने से गिरा मजदूर:पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा, निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम कर रहा था, जान चली गई

सोलन7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
सोलन पुलिस थाना का फाइल फोटो - Dainik Bhaskar
सोलन पुलिस थाना का फाइल फोटो

हिमाचल प्रदेश के सोलन शहर से लगते बसाल की हिमुडा कॉलोनी में निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम करते हुए एक व्यक्ति पैर फिसलने से गिर गया। उसे तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना बुधवार रात की है।

गुरुवार सुबह सोलन अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक विजय कुमार हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला के भोरंज का निवासी है। अस्पताल से पुलिस काे सूचना मिली कि एक व्यक्ति को घायल अवस्था में लाया गया।

बताया जा रहा है कि उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और 50 वर्षीय विजय कुमार के शव को कब्जे में लिया। पड़ग, ब्रूरी में किराये के कमरे में रहता था और निर्माणाधीन बिल्डिंग में वेल्डिंग का काम करता था।

उसके साथ काम करने वाले मजदूरों से पूछताछ की गई तो सामने आया कि विजय कुमार का पांव लोहे के चैनल से फिसल गया और वह छठी मंजिल से नीचे गिर गया। उसे उठाकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।

SP सोलन वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि इस मामले में फिलहाल किसी ने कोई शक जाहिर नहीं किया है। शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। केस दर्ज करके हादसे की जांच की जा रही है।