सोलन में नप ने चलाईअतिक्रमण हटाओ मुहिम:बाजार में दुकानों से बाहर रखा सामान हटाया, दुकानदारों को दी चालान की चेतावनी

सोलन5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
सोलन बाजार में दुकान से बाहर रखे सामान को हटाते दुकानदार। - Dainik Bhaskar
सोलन बाजार में दुकान से बाहर रखे सामान को हटाते दुकानदार।

हिमाचल के सोलन नगर निगम ने बाजार में अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाई है। शुक्रवार शाम को निगम की टीम ने अपर बाजार में दुकानों से बाहर रखा सामान हटाया। निगम की टीम ने इस दौरान दुकानदारों को हिदायत दी कि वे अपनी दुकान से सामान बाहर न निकाले, वरना आने वाले दिनों में चालान काटे जाएंगे।

टीम ने सड़क के किनारे अवैध तौर पर सामान बेचने बैठे रेहड़ी-फड़ी वालों को भी हटाया। शहर के बाजारों और सड़कों से अतिक्रमण हटाना निगम के लिए चुनौती बना हुआ है।

बार-बार हटाने के बाद फिर होता है अतिक्रमण
सोलन शहर के सभी बाजारों की सड़कें अतिक्रमण के कारण संकरी हो गई हैं। नगर निगम की टीम कई बार अतिक्रमण को हटा देती है, लेकिन टीम के जाने के बाद फिर से रेहड़ी-फड़ी वाले सड़क के किनारे बैठ जाते हैं। इससे मालरोड पर ट्रैफिक की आवाजाही प्रभावित होती है। सड़क संकरी होने के कारण यहां से गाड़ियां रेंग-रेंग कर निकलती हैं। वहीं पैदल चलने वालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

व्यापार मंडल ने भी उठाई है मांग
सोलन व्यापार मंडल ने भी सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले रेहड़ी-फड़ी वालों को हटाने की मांग उठाई। इस बारे में जिला प्रशासन को व्यापार मंडल की ओर से एक शिकायती पत्र भी दिया गया है। इसमें कहा गया है कि बाहरी राज्यों से आने वाले लोग सोलन शहर की सड़कों पर अतिक्रमण कर अवैध तौर पर सामान बेच रहे हैं। इनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

नगर निगम सोलन की मेयर पूनम ग्रोवर ने कहा कि अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया है। सभी दुकानदारों को हिदायत दी जा रही कि वे अपनी दुकानों से बाहर सामान न रखें। अवैध रेहड़ी-फड़ी वालों को भी हटाया जा रहा है। व्यापार मंडल की ओर से भी अतिक्रमण हटाने की मांग आई है।