हिमाचल के सोलन जिला के कंडाघाट वाकनाघाट, कैथलीघाट शालाघाट समेत धर्मपुर और कसौली के आसपास के क्षेत्रों में 2 नवंबर को बिजली की सप्लाई नहीं होगी।
इन क्षेत्रों में भी लगेगा बिजली का कट
जानकारी के अनुसार 33 के.वी. विद्युत उप केन्द्र कंडाघाट के रखरखाव के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली बोर्ड सोलन के XEN राहुल वर्मा ने कहा कि 2 नवम्बर को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कण्डाघाट, दोलग, प्राथा, ढेडघराट, वाकनाघाट, कैंथलीघाट, शालाघाट, छौशा, डुमेहर, कदौर, गरू, पौघाट, कौण, आंजी, सुनारा, साधुपुल, दोची, सोनाघाट, सांजी, चायल, नगाली, हिन्नर, कुरगल, झाझा, धनगील, आलमपुर, टिक्कर व आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक लगेगा बिजली कट
इसके अलावा 2 नवम्बर को सुबह 9 बजे 5 बजे तक कसौली, गड़खल, धर्मपुर, कुमारहट्टी, मसूलखाना, कोटबेजा, जुबड़, शाकीघाट, जगनेशु, गोरथी, भोजनगर वं आस-पास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
लोगों से सहयोग की अपील
उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति अथवा अन्य कारणों से निर्धारित समय सारिणी व तिथि में बदलाव किया जा सकता है। उन्होंने लोगों से इस अवधि में सहयोग की अपील की है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.