हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के न्यू कथेड़ में बन रहा मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल अगले 2 साल में तैयार हो जाएगा। अस्पताल की साइट डेवलपमेंट का काम पूरा हो गया है। स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने अस्पताल का निर्माण तेजी से 2 साल में पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही यहां हेलिपेड की संभावना भी तलाशी जा रही है।
हेलिपेड इसलिएत ताकि इमरजेंसी में गंभीर मरीजों को तुरंत एयर लिफ्ट कर इलाज किया जा सके। सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल के रश को कम करने और ट्रॉमा सेटर की सुविधा के लिए इस नए अस्पताल की बड़ी जरूरत महसूस की जा रही है। इसके लिए 90.33 करोड़ रुपए की राशि मंजूर हुई है। अभी 29 करोड़ रुपए मिले हैं।
देरी से हुआ था काम शुरू
शुरुआत में अस्पताल का काम लटकता रहा। जमीन ट्रांसफर में आई अड़चन के कारण यहां आधारशिला रखने के एक साल के बाद निर्माण कार्य शुरू हुआ। सितंबर 2021 में तत्कालीन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इसकी आधारशिला रखी। सितंबर 2022 में अस्पताल निर्माण का कार्य शुरू हो सका।
300 बेड की होगी व्यवस्था
अस्पताल में 3 फेज इंटर कनेक्टिड होंगे, जिसमें 300 बेड की व्यवस्था होगी। यहां पर प्रस्तावित क्षेत्रीय अस्पताल में 200 बेड होंगे, जबकि 50 बेड का मातृ-शिशु अस्पताल और 50 बेड का ट्रॉमा सेंटर लेवल-3 भी इसी परिसर के साथ बनेगा। ट्रॉमा सेंटर बनने से नेशनल हाईवे पर होने वाली दुर्घटना में घायल होने वालों को तुरंत इलाज की सुविधा मिलेगी, जिससे बहुमूल्य जीवन को बचाने में मदद मिलेगी।
क्षेत्रीय अस्पताल का भार होगा कम
इस अस्पताल के निर्माण से मौजूदा सोलन क्षेत्रीय अस्पताल से मरीजों का भार कम होगा। क्षेत्रीय अस्पताल में सोलन के अलावा शिमला और सिरमौर के मरीज इलाज के लिए आते हैं। यहां एक दिन की OPD 1200 से 1500 तक रहती है। इतने मरीजों को संभालने के लिए यह अस्पताल छोटा पड़ रहा है। इस कारण न्यू कथेड़ में HRTC वर्कशॉप के साथ नए अस्पताल के निर्माण के लिए जमीन चयनित की गई। लोक निर्माण विभाग अस्पताल का निर्माण करवा रहा है।
हेलिपेड की संभावना तलाशने के निर्देश
स्थानीय विधायक कर्नल धनीराम शांडिल के स्वास्थ्य मंत्री बनने से इस अस्पताल के जल्द बनने उम्मीद है। उन्होंने अब तक 3 बार इस अस्पताल का निरीक्षण किया है और काम में तेजी लाने और समय पर पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि दुर्घटना व अन्य आपातकालीन स्थितियों में रोगियों को बेहतर और तुरंत उपचार उपलब्ध करवाने के लिए यहां हेलिपेड भी निर्मित किया जाएगा। अधिकारियों को इसकी संभावना तलाशने के निर्देश दिए गए हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.