सोलन में कोरोना के 49 एक्टिव केस:24 घंटे में 7 नए मरीज मिले, धर्मपुर ब्लॉक बना हॉटस्पॉट, CMO की अपील- प्रोटोकॉल फॉलो करें लोग

सोलन3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में जिले में 7 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 49 तक पहुंच गई है। इस समय प्रदेश में कोरोना वैक्सीन और बूस्टर डोज खत्म है। ऐसे में लोगों के लिए एहतियात ही सबसे बड़ा बचाव है।

सोलन जिले के धर्मपुर में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में इस ब्लॉक में सबसे जयादा 27 पॉजिटिव मामले मिले । जिले में ड्राई स्पैल के कारण भी वायरल के ज्यादा मामले आ रहे थे। अब बारिश के बाद इसमें कमी आने की उम्मीद है, लेकिन सतर्कता जरूरी है।

सोलन में पिछले 24 घंटे में मिले आंकड़ों का रिपोर्ट कार्ड।
सोलन में पिछले 24 घंटे में मिले आंकड़ों का रिपोर्ट कार्ड।

इसी समय बढ़ता कोरोना
जनवरी माह में हिमाचल में कोरोना के एक्टिव केस मिलने बंद हो गए थे। 16 जनवरी को सोलन जिला कोरोना फ्री हो गया था, लेकिन फरवरी के अंतिम हफ्ते में फिर से कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आने लगे, जो अब लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना का पिछला ट्रैक देखा जाए तो यह वायरस हिमाचल में मार्च में ही बढ़ना शुरू होता है।

पिछले एक सप्ताह में कोरोना के मामले
सोलन में पिछले एक सप्ताह में कुल 40 संक्रमित मिले हैं । 14 और 15 मार्च को 11-11 संक्रमित मिले। 17 को 5, 18 को 6, 20 को 7 केस मिले। 16 और 19 को कोई मरीज नहीं मिला। पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलिंग बढ़ाई है। अब जिले में रोजाना करीब 100 से ज्यादास सैंपल लिए जा रहे हैं। इसे और बढ़ाया जा रहा है।

जल्द आएगी बूस्टर डोज- CMO
CMO डॉ. राजन उप्पल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना को लेकर सतर्क है। कोरोना टेस्ट बढ़ाए जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से रोजाना 100 से ज्यादा सैंपल लिए जा रहे हैं। लोगों का एहतियात बरतना जरूरी है। लोग कोरोना प्रोटोकॉल फॉलो करते रहेंगे तो वायरस से बचे रहेंगे।