सोलन शहर में ठोडो ग्राउंड के पास 10 करोड़ की लागत से बनने वाले मल्टी पर्पज इंडोर स्टेडियम बनेगा। प्रशासन ने यहां निर्माण में आड़े आ रही निजी जमीन का मामला जल्द सुलझाने निर्देश दिए हैं। यहां पर इंडोर स्टेडियम के साथ नगर निगम की पार्किंग भी बनेगी। मंगलवार शाम को ADC सोलन व नगर निगम के मेयर और खेल विभाग के अधिकारियों ने मिलकर साइट विजिट की।
जल्द काम होगा शुरू
इस मौके पर ADC जफर इकबाल ने कहा कि इंडोर स्टेडियम के निर्माण काम जल्द शुरू होगा। वहीं, इसी के साथ एक पार्किंग का निर्माण भी होगा। यहां पर जमीन को लेकर कुछ विवाद चला हुआ था। उसको सुधारने के निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही यहां पर काम शुरू किया जाएगा। बेडमिंटन, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, जुडो जैसे इंडोर खेलों के लिए सुविधाएं जुटाई जा रही हैं।
100 खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था
इंडोर स्टेडियम में 100 खिलाड़ियों को ठहरने की व्यवस्था की जा रही है। इसमें 60 पुरूष और 40 महिला खिलाड़ियों के लिए हॉस्टल बनेगा। स्टेडियम निर्माण के आड़े आ रही बिजली की लाइन को बदला जाना है। इसके लिए बिजली विभाग को पैसे जमा करवा दिए गए हैं। इसमें पार्किंग की व्यवस्था भी रहेगी। स्टेडियम बनने के बाद जिला खेल विभाग का कार्यालय भी यहां शिफ्ट होगा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.