हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के धर्मपुर की ग्राम पंचायत आंजी मातला के गांव बेड़े का खेच में मलबे में दबने से 3 मजदूरों की मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने गुरुवार को ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है। हादसे में नेपाली मूल के खेम बहादुर, मोहिंद्र व मन बहादुर की जान गई थी।
एक निजी स्कूल के भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। इस दौरान मजदूर डंगा लग रहे थे कि बुधवार देर शाम कटिंग के दौरान हुए भूस्खलन से अचानक मलबा आया और उसके नीचे 3 मजदूर दब गए। करीब तीन घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद तीनों के शवों को मलबे से निकाला गया।
ASP अजय कुमार राणा के अनुसार, प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि बेतरतीब कटिंग की वजह से यह हादसा हुआ है। कार्रवाई करते हुए ठेकेदार वरूण अग्रवाल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है और किसी भी दोषी को बक्खा नहीं जाएगा। मृतकों का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को दे दिए गए हैं।
मंत्री ने मामले की जांच के आदेश दिए
स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल ने जिला प्रशासन को मामले की जांच के आदेश भी दिए हैं
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.