सोलन में TGT के 52 पद भरे जाएंगे:27 मार्च को काउंसिलिंग होगी; बैच वाइज बुलाए गए अभ्यर्थी, TET पास ही इंटरव्यू के लिए पात्र

सोलन2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक तस्वीर - Dainik Bhaskar
प्रतीकात्मक तस्वीर

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) के 52 पद भरे जा रहे हैं। यह भर्ती बैच वाइज अनुबंध आधार पर की जा रही है। इन पदों के लिए 27 मार्च को सोलन के डिप्टी डायरेक्टर एलीमेंटरी एजुकेशन के कार्यालय में काउंसिलिंग होगी। इन पदों पर भर्ती के लिए आटर्स, नॉन मेडिकल और मेडिकल TET पास अभ्यर्थी ही पात्र होंगे।

डिप्टी डायरेक्टर एलीमेंटरी एजुकेशन पीसी चौहान ने कहा कि TGT आटर्स के कुल 7, नॉन मेडिकल वर्ग के 39 और मेडिकल वर्ग के 6 पद अनुबंध आधार पर पात्रता के अनुसार भरे जा रहे हैं। TGT आटर्स के अनुसूचित जाति स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए 4 पद, अन्य पिछड़ा श्रेणी वर्ग के 2 पद और अनुसूचित जनजाति श्रेणी के 1 पद के लिए भर्ती हो रही है।

अन्य कैटेगरी में इस तरह भरे जाएंगे पद
इसी तरह TGT नॉन मेडिकल के जनरल कैटेगरी में 13 पद, आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के 4 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के 6 पद, अनुसूचित जाति BPL श्रेणी का 1, अनुसूचित जाति स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए 3 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के 6 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग BPL श्रेणी का 1 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों के 2 पद, अनुसूचित जनजाति के 2 पद, अनुसूचित जनजाति BPL श्रेणी का 1 पद भरा जाएगा।

TGT मेडिकल के लिए अनुसूचित जाति स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए 3 पद, अनुसूचित जनजाति के 2 पद और अन्य पिछड़ा वर्ग स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए 1 पद भरा जाएगा।

खबरें और भी हैं...