पहाड़ी मटर की डिमांड बाहरी राज्यों में बढ़ने से सोलन सब्जी मंडी में इसके रेट में लगातार इजाफा हो रहा है। बुधवार को पहाड़ी मटर 50 रुपए प्रति किलो थोक भाव में बिका। यह रेट इस सीजन में सबसे ज्यादा है। इन दिनों मंडी के चैल चौक, सिरमौर और सोलन के आसपास के एरिया से मटर सब्जी मंडी पहुंच रहा है।
सोमवार और मंगलवार को मटर मंडी में 35 से 38 रुपए प्रति किलो बिका, जो आज 12 रुपए की उछाल के साथ 50 तक पहुंच गया। सब्जी मंडी के कारोबारियों के मुताबिक, इन दिनों मुंबई, गुजरात, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा की मंडियों से पहाड़ी मटर की डिमांड आ रही है। इसलिए इसके रेट में भी उछाल आया है।
सर्दियों में पहाड़ी सब्जियां पिटने के बाद मटर से उम्मीद
इस बार सर्दियों में पहाड़ी सब्जियां मेथी, मूली, गोभी, शलगम मार्केट में बुरी तरह पिट गईं। इससे किसानों को खासा नुकसान उठाना पड़ा। शुरुआत में गोभी 2 रुपए प्रति किलो मंडी में बिकी, जिससे गाड़ी का किराया भी पूरा नहीं हुआ। कई किसानों ने गोभी मंडी में लाने की बजाय पशुओं को खिला दी।
इसके बाद मटर को अच्छे दाम मिलने लगे तो किसानों को अच्छे सीजन की आस बंधी। खासकर, मंडी जिले के चैल चौक से आ रहे मटर को लगातार अच्छे रेट मिल रहे हैं। सब्जी मंडी में आमद बढ़ने के बावजूद इसके रेट लगातार बढ़ रहे हैं। पहाड़ी मटर क्वालिटी और स्वाद में अच्छा माना जाता है, जिससे इसकी डिमांड रहती है।
टमाटर 400 से 500 रुपए क्रेट
इन दिनों हिमाचल में ऑफ सीजन के कारण टमाटर गुजरात से आ रहा है। इसे बुधवार को मंडी में 400 से 500 रुपए प्रति क्रेट रेट मिला। हिम सोना 400 तो अलंकार किस्म का टमाटर 500 रुपए प्रति क्रेट बिका। ब्रोकली 25 रुपए के थोक भाव पर टिकी हुई है। शुरुआत में हरियाणा से ब्रोकली की ज्यादा आमद की वजह से रेट 10 रुपए तक रहे, लेकिन अब आमद कम होने से इसका रेट 25 रुपए पर बना हुआ है।
यह रहे आज के रेट
सोलन मंडी के कारोबारी हेमंत साहनी ने कहा कि आज मंडी में शिमला मिर्च 40 रुपए, बैंगन, 28 रुपए, लहसुन 80 रुपए, करेला 55, भिंडी 60 रुपए, फ्रांसबीन 60 रुपए प्रति किलो, गाजर 20 रुपए, मशरूम 150 रुपए, लहसुन 80 रुपए, खीरा 18 से 30 रुपए प्रति किलो बिका।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.