सोलन में बरस रहे बादल:तापमान में 5 डिग्री की गिरावट, लोगों को हुआ ठंडक का अहसास, फसलों को भी मिली संजीवनी

सोलन3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
सोलन शहर में बारिश के बाद का नजारा बेहद खूबसूरत दिखा। - Dainik Bhaskar
सोलन शहर में बारिश के बाद का नजारा बेहद खूबसूरत दिखा।

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में सोमवार को काफी बारिश बारिश, जिससे मौसम में ठंडक हो गई है। इससे अधिकतम तापमान में करीब 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट भी हुई है। कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक, यह बारिश फसलों के लिए संजीवनी का काम करेगी। टमाटर और शिमला मिर्च के लिए लाभदायक साबित होगी।

बागवानी व वानिकी यूनिवर्सिटी नौणी के पर्यावरण विज्ञान विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार, अगले 2 दिन भी जिले में मौसम खराब रहेगा। इस दौरान अधिकतम तापमान करीब 23 से 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7-8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।

फरवरी में हो गई थी गर्मी
इस साल बारिश नहीं होने से फरवरी में ही जिले में गर्मी हो गई थी। यहां का तापमान 28 डिग्री तक जाने लगा। सोमवार को बारिश होने से दिन में तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। इससे दिन में भी ठंड का अहसास होने लगा।

स्प्रे का शेड्यूल स्थगित करें किसान
नौणी यूनिवर्सिटी के पर्यावरण विज्ञान विभाग के HOD डॉ. SK भारद्वाज ने कहा कि बारिश की संभावना के कारण किसान फसलों में स्प्रे का शेड्यूल स्थगित करें। जीवन रक्षक सिंचाई के लिए जल संचयन करें। मटर की फसल में फली छेदक कीट की निगरानी रखें। खेतों को खरपतवार से मुक्त रखें। ओले की संभावना को देखते हुए एंटी हेल नेट का उपयोग करें।