सोलन में रातभर झमाझम बरसे बादल:ड्राई स्पैल टूटा, तापमान 15 डिग्री गिरा; आज भी बारिश होने की संभावना, आने वाली फसलों के लिए फायदेमंद

सोलन2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में पिछले 20 घंटे से लगातार बारिश हो रही है, जिससे अधिकतम तापमान में करीब 15 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। करीब 55 मिलीमीटर बारिश हुई। वहीं कड़ाके की ठंड भी हो गई है। जिले में ऐसी बारिश करीब 3 माह के बाद हुई है। इससे जिले में लंबे समय से चल रहा ड्राई स्पैल भी टूटा है। आज भी दोपहर बाद बारिश होने की संभावना है।

वहीं फसलों के लिए यह बारिश लाभदायक है। खासकर आने वाले दिनों में लगाई जाने वाली टमाटर और शिमला मिर्च की फसल के लिए इस बारिश से जमीन में अच्छी नमी हो गई है। सोमवार सुबह हल्की धूप निकली थी, लेकिन दोपहर बाद तेज बारिश शुरू हुई। रात को भी लगातार हल्की बारिश होती रही, जो मंगलवार सुबह करीब 8 बजे तक चली।

एकदम 15 डिग्री गिरा तापमान
फरवरी महीने में बारिश नहीं होने से तापमान 28 डिग्री तक चला गया था, लेकिन पिछले दिन और रात को हुई बारिश से दिन में तापमान 15 डिग्री तक लुढ़क गया। नौणी निवर्सिटी के पर्यावरण विज्ञान विभाग के HOD डॉ. SK भारद्वाज ने कहा कि बारिश होने की संभावना से किसान फसलों में स्प्रे का शैड्यूल स्थगित रखें। सिंचाई के लिए जल संचयन करें। ओले की संभावना को देखते हुए एंटी हेल नेट का उपयोग करें।

खबरें और भी हैं...