सोलन में आज और कल बारिश का अलर्ट:आसमान में छाए बादल, ठंड बढ़ी; गेहूं व मटर की फसलों को होगा फायदा

सोलन4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
आसमान में छाए बादल। - Dainik Bhaskar
आसमान में छाए बादल।

हिमाचल के सोलन जिले में आज और कल बारिश का अलर्ट है। नौणी यूनिवर्सिटी के पर्यावरण विज्ञान विभाग की एडवाइजरी के अनुसार 24 और 25 जनवरी को जिले में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम के करवट बदलने से दिन के समय भी लोगों को ठंड सताएगी। हालांकि यह बारिश रबी की फसलों के लिए अनुकूल है।

सोलन शहर में मंगलवार दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई। इससे दिन के समय भी लोगों को ठंड सताने लगी है मौसम विभाग ने आज और कल पूरे जिला में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान अधिकतम तापमान 12 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। वहीं, न्यूनतम तापमान 2 से 6 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।

लोहड़ी पर हुई बारिश
सोलन जिले में करीब 2 माह के लंबे ड्राई स्पेल के बाद लोहड़ी को बारिश हुई। इससे जिला के किसान खाली खेतों में गेहूं और मटर की बुआई कर रहे हैं। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार अब होने वाली बारिश भी किसानों के लिए अनुकूल है। इससे एक तो पहले बिजाई की गई फसलों की ग्रोथ होगी। साथ ही जमीन में नमी होने से वह किसान भी रबी की फसलों की बुआई कर पाएंगे जो अभी तक भी ऐसा नहीं कर पाए हैं।

30 फीसदी भूमि में देर से बुआई
सोलन जिला में समय पर बारिश न होने से करीब 30 फीसदी कृषि योग्य भूमि पर बुआई नहीं हो पाई थी। पिछले दिनों बारिश होने के बाद जमीन में कुछ नमी हुई तो किसान खाली खेतों में गेहूं और मटर की बुआई कर रहे हैं। हालांकि रबी की फसल की बुआई में देर हो गई है।

फसलों की निगरानी करें
पर्यावरण विज्ञान विभाग के HOD डॉ. SK भारद्वाज ने कहा कि आने वाले दिनों में ठंड और बढे़गी। किसान-बागवान मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार खेतों में काम का संचालन करें। किसान सब्जियों की फसलों को कीट व बीमारियों से बचाव के लिए लगातार निगरानी करें। मौसम साफ होने पर मटर की फसल को सहारा देने के लिए झांबे लगाने का काम करें।

खबरें और भी हैं...