हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। 2 दिन की बारिश के बाद बुधवार सुबह धूप निकली। धूप निकलने के बावजूद भी अधिकतम तापमान में 5 से 7 डिग्री की गिरावट दर्ज हुई। ठंडक का अहसास हुआ और शीत लहर भी चल रही हे।
मौसम विभाग के अनुसार, कल भी मौसम साफ रहेगा। इसके बाद 24-25 मार्च को फिर मौसम खराब होगा और जिले के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 20 से 22 और न्यूनतम तापमान 8 से 10 के बीच रहने का अनुमान है।
बारिश से हो गई ठंड
प्रदेश के उपरी क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश होने से सोलन के कड़ाके की ठंड हो गई है। लोगों को फिर से गर्म कपड़े निकालने पड़े। जिले में ऐसी बारिश करीब 3 माह के बाद हुई है। इससे जिला में लंबे समय से चल रहा ड्राई स्पैल टूटा। वहीं आने वाले दिनों में लगाई जाने वाली फसलों टमाटर और शिमला मिर्च के लिए इस बारिश से जमीन में अच्छी नमी हो गई है।
5 दिन सिंचाई का शेड्यूल स्थगित करें किसान
नौणी यूनिवर्सिटी के पर्यावरण विज्ञान विभाग के HOD डॉ. SK भारद्वाज ने कहा कि मौसम की स्थिति के कारण किसान सिंचाई और पौध संरक्षण के उपायों को लागू करना स्थगित करें। लहसुन में बैंगनी धब्बे और गेहूं में पीले रतुआ जैसी बीमारी का संक्रमण हो सकता है, इसकी निगरानी की जानी चाहिए। सेब और अन्य गुठलीदार फलों के पौधे फूलने की अवस्था में हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.