परवाणू में नालियों पर लगी जाली चोरी:सेक्टर 4 में डेढ़ महीने पहले भी चोरों ने जालियों को बनाया था निशाना

परवाणूएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
परवाणू में नालियों पर लगी जाली चोरी। - Dainik Bhaskar
परवाणू में नालियों पर लगी जाली चोरी।

हिमाचल प्रदेश के परवाणू के सेक्टर 4 में चोरों ने नालियों के ऊपर लगी लोहे की जालियों को निशाना बनाया है। नालियों पर लगी जालियां चोरी होने से वाहन चालकों को क्रॉस करने में परेशानी उठानी पड़ रही है। लगभग डेढ़ महीने पहले भी यहां से जालियां चोरी हो गई थी। जिसके बाद नगर परिषद ने दोबारा जालियां लगा दीं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि नप को पुलिस में मामला दर्ज करवाना चाहिए ताकि चोरी की वारदात रुक सकें। दो बार यहां पर चोरियां हो चुकी हैं, लेकिन नप ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस तरह विभाग जनता द्वारा दिए गए टैक्स के पैसे को बर्बाद कर रहा है।

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा ने बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले ही कार्यभार संभाला है। डेढ़ माह पहले हुई चोरी के बारे में कोई जानकारी नही है। पुलिस अधिकारियों से इस बारे में बातचीत की जाएगी। जरूरत पड़ी तो मामला भी दर्ज करवाया जाएगा।

खबरें और भी हैं...