सोलन के व्यापारी से एक करोड़ का फ्रॉड:गुड़गांव की पार्टी ने परवाणू में इंडस्ट्रियल प्लॉट की डील की, एडवांस लेने के बाद सौदे से मुकरी

परवाणू6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
परवाणू पुलिस थाना। - Dainik Bhaskar
परवाणू पुलिस थाना।

हिमाचल में सोलन के एक व्यापारी के साथ एक करोड़ पांच लाख रुपए के फ्रॉड का मामला सामने आया है। इस व्यापारी ने परवाणू स्थित एक इंडस्ट्रियल प्लॉट खरीदने की डील गुड़गांव की पार्टी से की। सौदा तय हो जाने के बाद व्यापारी ने संबंधित पार्टी को एक करोड़ 5 पांच लाख रुपए एडवांस भी दे दिए।

व्यापारी का आरोप है कि अब पार्टी संबंधित प्लॉट की लीज डीड ट्रांसफर नहीं कर रही। जब उसने प्लॉट के बदले एडवांस में दी गई रकम मांगी तो वह लौटाने से भी इनकार कर दिया। व्यापारी की शिकायत पर परवाणू पुलिस थाने में संबंधित पार्टी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

सोलन की राजमहल बाइपास रोड पर रहने वाले विनय बंसल की ओर से परवाणू थाने में दी गई शिकायत के अनुसार, विनय बंसल ने मैसर्स हिमाचल सोप एंड डिटर्जेंट प्राइवेट लिमिटेड की मैनेजमेंट के साथ परवाणू सेक्टर-5 स्थित प्लॉट नंबर 24 का सौदा किया। मैसर्स हिमाचल सोप एंड डिटर्जेंट प्राइवेट लिमिटेड का गुड़गांव के सेक्टर 49 स्थित यूनिवर्सल ट्रेड टावर में 602 नंबर दफ्तर है। इस प्लॉट का सौदा मैसर्स हिमाचल सोप एंड डिटर्जेंट प्राइवेट लिमिटेड के डॉयरेक्टर्स धर्मेंद्र सिंह, ललिता और पूनम सक्सेना के साथ किया गया।

29 सितंबर 2021 को हुआ एग्रीमेंट
विनय बंसल के अनुसार, प्लॉट को लेकर दोनों पार्टियों के बीच 29 सितंबर 2021 को एग्रीमेंट हुआ। इसमें गुड़गांव के ही सेक्टर 49 की रोजवुड सिटी के मकान नंबर A-33 में रहने वाले राम किशोर सक्सेना ने हिमाचल सोप एंड डिटर्जेंट प्राइवेट लिमिटेड के डॉयरेक्टर्स धर्मेंद्र सिंह, ललिता और पूनम सक्सेना की गारंटी दी।

विनय का कहना है कि एग्रीमेंट के अनुसार उन्होंने 30 सितंबर 2021 को 1 करोड़ पांच लाख रुपए की रकम धर्मेंद्र सिंह, ललिता और पूनम सक्सेना को दे दी। इसमें से एक करोड़ रुपए उन्होंने बैंक के RTGS सिस्टम के जरिए दिए। इसके अलावा पांच लाख रुपए राम किशोर सक्सेना को कैश दिए गए।

परवाणू पुलिस थाना प्रभारी फूलचंद।
परवाणू पुलिस थाना प्रभारी फूलचंद।

एक साल बाद भी लीज डीड ट्रांसफर नहीं
विनय बंसल ने आरोप लगाया कि अमाउंट ट्रांसफर किए जाने के बावजूद एक साल बाद भी धर्मेंद्र सिंह, ललिता और राम किशोर सक्सेना बिना किसी ठोस कारण संबंधित प्लॉट की लीज डीड उनके नाम ट्रांसफर करने से मुकर गए। एडवांस दिए गए एक करोड़ पांच लाख रुपए लौटाने से भी इनकार कर रहे हैं।

विनय बंसल के बयान पर परवाणू पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 420 व 34 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया। परवाणू थाना प्रभारी फूल चंद ने बताया की पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।