• Hindi News
  • Local
  • Himachal
  • Solan
  • Parwanu
  • Government School Student Ankita Made A Vegetable Plucker Device For Farmer Brothers, Model Included In The Top 10 Models Demonstrated In The Inspire Exhibition

अंकिता का मॉडल टॉप-10 में शामिल:राजकीय विद्यालय परवाणू की छात्रा, किसान भाइयों के लिए बनाया वेजिटेबल प्लकर डिवाइस

परवाणू4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परवाणू की छात्रा अंकिता का मॉडल प्रदेश के टॉप-10 मॉडल में शामिल किया गया है। सोलन के LR कॉलेज में आयोजित 2 दिवसीय इंस्पायर एग्जीबिशन में अंकिता ने इस मॉडल का प्रदर्शन किया था, जिसे काफी सराहा गया है।

प्रदर्शनी में पूरे हिमाचल के 132 विद्यालयों के प्रतिभागियों ने अपने मॉडल प्रदर्शित किए थे। इतने बड़े स्तर की प्रतियोगिता में टॉप-10 प्रतिभागियों में शामिल होना अंकिता व स्कूल के लिए बड़े गर्व की बात है। अंकिता अब राज्य स्तर पर होने जा रही प्रतियोगिता की तैयारियों में जुट गई है।

बता दें कि अंकिता गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल परवाणू की साइंस स्ट्रीम में 11वीं की स्टूडेंट है। स्कूल की प्रिंसिपल किरण शर्मा ने बताया कि अंकिता काफी होनहार छात्रा है, जो पढ़ाई करने के अलावा अन्य गतिविधियों में भी एक्टिव रहती है। उसकी यह रचनात्मकता भी काफी सराहनीय है।

प्रिंसिपल ने बताया की अंकिता अपने सभी कार्यो को बड़ी एकाग्रता से करती है। यही कारण है कि 132 विद्यालयों के प्रतिभागियों में उसने टॉप-10 में स्थान हासिल किया है। इसके लिए अंकिता, उसके अभिभावक व स्कूल स्टाफ बधाई का पात्र है। अब वह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदर्शन करेगी।

उधर, अंकिता ने बताया कि उसने किसान भाइयों की सहूलियत के लिए खेतीबाड़ी में सहायक वेजिटेबल प्लकर डिवाइस बनाया है। इसे बनाने के साथ-साथ इसका सफल प्रयोग भी करके बताया है। निर्णायकों ने उनके इस मॉडल को काफी सराहा है, जिससे उसका उत्साह दोगुना हो गया है।

खबरें और भी हैं...