चोरी मामले में तीन गिरफ्तार:स्कूटी पर सामान रखकर भाग रहे थे, सिक्योरिटी गार्ड ने पकड़ा

परवाणू7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पुलिस थाना परवाणू प्रभारी फूल चंद। - Dainik Bhaskar
पुलिस थाना परवाणू प्रभारी फूल चंद।

परवाणू में लोहे के पल्ले चोरी करने का मामला सामने आया है। यहां तीन युवक लोहे के पल्ले चोरी कर स्कूटी पर ले जाते हुए पकड़े गए। पुलिस थाना परवाणू में विक्रम सिंह के बयान पर चोरी का मामला दर्ज किया है।

शिकायतकर्ता विक्रम सिंह ने बताया की वह पिछले काफी समय से एसआईएस सिक्योरिटी कंपनी में बतौर सिक्योरिटी गार्ड कार्यरत है। वह कंपनी के गेट पर सुरक्षा गार्ड की डयूटी कर रहे थे। जब वह गेट के बाहर खड़ा था तो मैक्सवेल कंपनी की तरफ से तीन लडके स्कूटी में लोहे का सामान लोड करके आए।

स्कूटी छोड़कर भागने लगे आरोपी

शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसे युवकों पर शक हुआ। जैसे ही उसने उन्हें रूकने का इशारा किया तो दोनों लड़के स्कूटी पर रखा सामान छोडकर भागने लगे। सिक्योरिटी में तैनात गार्ड ने दोनों को मौके पर ही पकड़ लिया। स्कूटी पर रखा सामान चैक किया तो 8 खिडकी के लोहे के पल्ले मिले।

पुलिस ने तीनों को किया गिरफ्तार

सूचना मिलने के बाद परवाणू पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी फूल चंद ने बताया की तीनो लड़कों IPC की धारा 457, 380 के तहत गिफ्तार किया गया है।