हिमाचल के परवाणू और हरियाणा के कालका शहर के बीच पड़ते ओल्ड NH पर पिछले काफी समय से सड़क किनारे लगा क्रैश बैरियर टूटा हुआ है। इसे अभी तक नहीं किया गया है। बीते कुछ माह पूर्व इस क्रैश बैरियर एक मालवाहक पिकअप गाडी दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। जिस कारण इस क्रैश बैरियर को खासा नुकसान पहुंचा था। आज यह क्रैश बैरियर कुछ जगहों से सड़क पर झुकी हुआ है और कुछ स्थानों पर सड़क के बाहर की तरफ निकला है। परवाणू कालका की सीमा के बीच के इस क्षेत्र मे सड़क हादसा होने की पूरी संभावनाएं है।
कोई जिम्मेवारी को लेने के लिए तैयार नहीं
बता दें यह कालका परवाणू ओल्ड नेशनल हाइवे दो राज्यों की सीमाओं पर स्थित है। भौगोलिक स्थिति को देखते हुए इसकी जिम्मेवारी न तो परवाणू प्रशासन लेने को तैयार है और न ही कालका प्रशासन। ऐसे में दो राज्यों की खींचतान में नुकसान सड़क पर चलने वालों का हो रहा है।
जानकारी के अनुसार यह पूरा एरिया लोक निर्माण विभाग के अधीन माना जाता है, परन्तु अभी तक किसी भी अधिकारी ने इस पर संज्ञान लेना उचित नहीं समझा है। हैरानी की बात यह है की यह जगह लोनिवि के दफ्तर के साथ लगभग कुछ ही मीटर पर ही स्थित है।
एस्टीमेट बनाया जा रहा: SDO
परवाणू लोक निर्माण विभाग के SDO शिव वर्मा ने कहा कि इसको लेकर एस्टीमेट बना लिया गया है। इसे वरिष्ठ अधिकारियों को अप्रूवल के लिए भेजा गया है। जल्द ही गिरी हुई क्रैश बैरियर को ठीक करवा दिया जाएगा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.